
UP crime news: नेपाल सीमा से सटे जमुना बाजार में संचालित इरम पॉलीक्लिनिक और उससे जुड़े मेडिकल स्टोर को प्रशासन ने मंगलवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई संदिग्ध गतिविधियों, कम मरीजों की उपस्थिति और जमातियों की आवाजाही को लेकर की गई है। प्रशासन को आशंका है कि इस क्लीनिक का संपर्क कट्टरपंथी संगठन छांगुर से हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
जांच में सामने आया कि क्लीनिक बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहा था। डीएम ने बताया कि "इरम पॉलीक्लिनिक की मान्यता नहीं थी, इस कारण सीलिंग की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, क्लीनिक की गतिविधियां संदिग्ध थीं।"
सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम ने क्लीनिक से जुड़े दस्तावेज, मरीजों का रजिस्टर, दवाओं की खरीद-बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड और बैंक खातों की जानकारी जब्त कर ली है। इन सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
स्थानीय खुफिया इकाइयों ने इस क्लीनिक को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था। बताया जा रहा है कि यहां बाहर से आने वाले कुछ जमातियों की आवाजाही लगातार बनी रहती थी। प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर छानबीन कर रहा है।
फिलहाल क्लीनिक के संचालकों से पूछताछ जारी है और पूरे प्रकरण की जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।
Published on:
16 Jul 2025 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
