
श्रावस्ती. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने श्रावस्ती दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह इकौना स्थित लव कुश की जन्म स्थली सीताद्वार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में जाकर माता सीता और लव कुश की आरती कर पूजन अर्चन किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर के बगल स्थित सीताद्वार झील का भी भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने उन्हें मंदिर और मंदिर के बगल में रही सीताद्वार झील की महत्ता के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावना है। पर्यटन की दृष्टि से यह जनपद काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को अवगत कराया कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत बौद्ध सर्किट में 51 करोड़ 22 लाख 68 हजार 560 रुपए की लागत से पर्यटन क्षेत्रों के विकास का काम कराया जा रहा है। इससे निश्चित ही यह जिला पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।
इस दौरान वहां श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे, जिलाधिकारी यशु रुस्तगी, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, सीडीओ अवनीश राय, अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे मौजूद रहे।
Published on:
13 Mar 2020 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
