scriptup weather Aqi today: फिर आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम होगा प्रभावित, कड़ाके की ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण | up weather Aqi today new western disturbance coming weather affected p | Patrika News
श्रावस्ती

up weather Aqi today: फिर आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम होगा प्रभावित, कड़ाके की ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण

up weather Aqi today: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया और नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम प्रभावित होगा। कड़ाके की ठंड के साथ जबरदस्त कोहरा की दस्तक होने वाली है। लगभग शहरों में प्रदूषण का लेवल बढ़ा है। जान लीजिए आपके शहर में कितना है। Aqi

श्रावस्तीNov 23, 2023 / 08:00 am

Mahendra Tiwari

ठंड और कोहरा के साथ बढा  प्रदूषण

ठंड और कोहरा के साथ बढा प्रदूषण

up weather Aqi today: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यूपी के मौसम में बड़ा परिवर्तन होने वाला है। परली का धुआं और अन्य तमाम कारण से शहर शहर हवा जहरीली हो गई है। यूपी के कई शहरों में प्रदूषण का लेवल बढ़ा है। अब प्रदूषण के साथ-साथ कड़ाके की ठंड और जबरदस्त कोहरा की चादर से सुबह शाम के बजाय दिन में भी दिखेगा असर इस दौरान तापमान में भी भारी गिरावट हुई है। यूपी में अधिकतम तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।
up today weatherupdate: यूपी में कड़ाके की ठंड इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। नवंबर माह से ही ठंड अपने चरम पर पहुंचने वाली है। यूपी में कोहरा ने जबरदस्त दस्तक दे दी है। सुबह- शाम कोहरे का व्यापक असर देखा जा रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण अगले 48 घंटे में मौसम में बड़े परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। कुछ जिलों में पारा सामान्य से भी कम रहा। यूपी के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री के बीच रहा। सोमवार को ठंड और प्रदूषण के मामले मेरठ यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा। जहां पर अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रयागराज में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा यह यूपी का सबसे अधिकतम तापमान वाला शहर रहा। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। फिलहाल इस सप्ताह बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान में लगातार गिरावट होने की उम्मीद है।
Up Weather forecast मौसम विभाग का पूर्वानुमान जाने किस जिले में कितना रहेगा तापमान

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गोंडा में अधिकतम 27 न्यूनतम 15 बलरामपुर में अधिकतम 28 न्यूनतम 15 श्रावस्ती में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस
कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, बाराबंकी, गोरखपुर , हरदोई, लखीमपुर खीरी और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, झांसी, उरई और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, और बुलंदशहर समेत इटावा में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि इन जिलों में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, आजमगढ़, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
up weather Aqi today: बुधवार को इन शहरों में प्रदूषण का रहा ये लेवल

गोंडा 137 एक्यूआई यूएस

वाराणसी. 85 जौनपुर 137 एक्यूआई यूएस

भदोही 164 यूएस एक्यूआई मीरजापुर 155 गोरखपुर. 136 एक्यूआई यूएस,कुशीनगर 132 एक्यूआई यूएस,सोनभद्र 104 एक्यूआई यूएस,देवरिया। 160 एक्यूआई यूएस,महराजगंज 155 एक्यूआई यूएस संतकबीर नगर 147 एक्यूआई यूएस,बस्ती। 159 एक्यूआई यूएस,आज़मगढ़. 158 एक्यूआई यूएस,मऊ 166 एक्यूआई यूएस,ग़ाज़ीपुर। 163 एक्यूआई यूएस,बलिया. 118 एक्यूआई यूएस,सिद्धार्थनगर. 155 एक्यूआई यूएस,चंदौली. 164 एक्यूआई यूएस
अयोध्या 154 एक्यूआई यूएस,बलरामपुर 152 एक्यूआई यूएस,श्रावस्ती 155 एक्यूआई यूएस बहराईच60 एक्यूआई, यूएस सुल्तानपुर 166 एक्यूआई यूएस

Hindi News/ Shravasti / up weather Aqi today: फिर आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम होगा प्रभावित, कड़ाके की ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण

ट्रेंडिंग वीडियो