
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से यूपी में कड़ाके ठंड पड़ने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से परिवर्तन की दिशा में है। रविवार को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर महसूस हो रहा है। ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में कमी हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 11 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्के पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव होने की संभावना है, जिससे उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों को प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में साफ आसमान और तेज धूप की उम्मीद है, जिससे लोगों को आराम मिल सकता है। हालांकि, आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, कुछ जिलों में अगले कुछ दिनों में कोहरा बना रह सकता है, जिससे यात्री और गाड़ी चलाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
15 और 16 दिसंबर को आईएमडी ने कुछ जिलों में बारिश की संभावना बताई है, जबकि अधिकांश जिलों में साफ मौसम की उम्मीद है।
Published on:
11 Dec 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
