
यूपी के 17 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट
UP Weather Update: मौसम एक्टिव होते ही पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश हो रही है। कहीं पर बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। वहां पर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अगर यूपी की बात करें तो पश्चिमी यूपी में लगातार बारिश हो रही है लेकिन पूर्वी यूपी के जनपदों में पिछले कई दिनों से बारिश ना होने कारण सूखे जैसे हालात बन रहे हैं। आम नागरिक ही नहीं बल्कि किसान भी परेशान हैं। इससे खेती-किसानी पर संकट मंडराने लगा है।
दरअसल ऐसा बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र नहीं बनने से हो रहा है। दबाव बन भी रहा है तो इसकी गति कम हो रही है। ऐसे में बंगाल और बिहार में बारिश हो रही है, लेकिन पूर्वी यूपी तक पहुंचते- पहुंचते मानसून कमजोर हो जाता है। मानक के अनुसार जून महीने में बनारस में 190 MM और जुलाई में 262 MM बारिश होनी चाहिए। मतलब 2 महीने में 452 MM बारिश होनी चाहिए। 1 जून से लेकर अब तक 202.8 MM बारिश हुई है। हालांकि, अभी जुलाई में 20 दिन बचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: यूपी के 45 शहरों में तेज गर्जन के साथ व्रजपात की संभावना, IMD ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट, जानें
इस साल मानसून बिहार होते हुए बलिया के रास्ते पूर्वांचल में 24 जून को पहुंचा। लेकिन अब तक जोरदार बारिश महज 3 दिन हुई है। दिन में बादल रहते हैं लेकिन अलग- अलग इलाकों में छिटपुट बूंदाबादी और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है।
4 दिनों तक लगातार होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक अगले पश्चिमी यूपी में 4 दिनों तक लगातार बारिश होगी। मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मुताबिक मानसून राजस्थान के जैसलमेर के रास्ते होता हुआ बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर चुका है। इसके कारण राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोन बन गया है। इससे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई है।
17 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट
जिन 12 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट है। उनमें बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, गोंडा, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर अयोध्या, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई और श्रावस्ती शामिल हैं।।
43 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
आगरा ,अलीगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, महाराजगंज , मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, संभल, शामली, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव और वाराणसी में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।
Updated on:
12 Jul 2023 02:23 pm
Published on:
12 Jul 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
