
Weather Update
Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग अभी-अभी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इसमें 5 जिलों में अगले 1 घंटे तक भीषण बारिश की संभावना है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के अनुसार, मंगलवार रात को 9 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस बीच 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में भारी बारिश हुई। इससे पहले मंगलवार शाम को मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी तीन दिनों तक पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की थी।
अगले एक घंटे तक इन जिलों में होगी बारिश
आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार अगले एक घंटे तक बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज समेत इनके आसपास के इलाकों में भीषण बारिश की संभावना है। जबकि कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बिजनौर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, संत कबीरनगर और गोरखपुर समेत इनके आसपास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
Published on:
08 Aug 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
