24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: अगले 2 घंटे बाद यूपी के 43 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 48 घंटे तक बदला रहेगा मौसम, जानें अलर्ट

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। इसी के साथ लगभग पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे बाद से 48 घंटों तक 43 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather change 48 hours heavy rain 43 districts inUP

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। इसी के साथ लगभग पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे बाद से 48 घंटों तक 43 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में 2 दिनों तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट में तूफानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।साथ ही बारिश को देखते हुए किसानों को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

वहीं लखनऊ में दो दिनों से बादलों में नमी दिख रही है। जिसकी वजह से लखनऊ, हरदोई , सीतापुर ,लखीमपुर, बरेली समेत कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में प्री मानसून के बादल तीन दिन से लगभग पूरे दिन जल से भरे बादल आसमान में उमड़ते-घुमड़ते हुए दिख रहे है। लेकिन लोकल स्तर पर नमी का भरपूर साथ न मिलने पर कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हुई। जिसका खास असर नहीं पड़ा।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट,, इटावा, फतेहपुर, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, झांसी, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती

इन जनपदों में हल्की बारिश का अनुमान
अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, अंबेडकरनगर, आगरा, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मऊ, रायबरेली, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सुलतानपुर, उन्नाव, वाराणसी, कासगंज के नाम शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग