14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: यूपी के इन जिलों में बारिश से मौसम सुहाना, अब पूरब से पश्चिम तक झमाझम बारिश का अलर्ट

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच सोमवार देर रात एनसीआर क्षेत्र समेत बुलंदशहर और मेरठ में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इसी के साथ अब पूरब से पश्चिम तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
Weather pleasant due to rain in UP

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच सोमवार देर रात एनसीआर क्षेत्र समेत बुलंदशहर और मेरठ में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इसी के साथ अब पूरब से पश्चिम तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अब दिन प्रतिदिन मौसम राहत देता नजर आएगा। अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर क्षेत्र समेत कुछ जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है।

आंच‌लिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। वहीं कुछ जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव का असर बरकरार रहा। हालांकि आज यहां तेज आंधी चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: यूपी के 50 जिलों में एक साथ एंट्री करेगा मानसून, आंधी संग झमाझम बारिश का अलर्ट

पश्चिमी यूपी समेत कुछ जिलों में मानसून से पहले बारिश से गर्मी से राहत दिलाई तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव से अबतक कई मौतें हो चुकी हैं। बुलंदशहर और मेरठ में झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा यहां अभी बारिश जारी रहेगी। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सोमवार देर रात मौसम का मिजाज बदल गया। यहां तेज रफ्तार से धूलभरी आंधी चली। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून इसी सप्ताह प्रवेश करेगा। इसी के साथ यूपी के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

एनसीआर में सोमवार को हुई बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली है। दोपहर तीन बजे के आस-पास कई इलाकों में बारिश शुरु हुई। हालांकि, बारिश के कुछ देर बाद ही धूप निकल गई। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में हवाओं के साथ हल्की से तेज बारिश की देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: मेरठ में बारिश शुरू, 29 जिलों में प्री मानसून दिलाएगा गर्मी से राहत, 60-70 की रफ्तार से चलेगी आंधी


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग