
आंधी-तूफान के रूप में वापस लौटा मानसून, 5 दिनों तक ताबड़तोड़ बारिश होने की संभावना है।
Heavy Rain: उत्तर प्रदेश के मौसम में आंशिक बारिश होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी हो रही है। बीते 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिला। इसी वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ गई। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक के साथ बिजली गिर सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
27 अगस्त तक इन इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी सामने आ सकती है। 24 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा। 25 अगस्त को भी प्रदेश में इसी तरह बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 26 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। प्रदेश में फिलहाल 27 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है।
छिटपुट बारिश की संभावना
वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, संभल, आगरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बांदा, फतेहपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Published on:
22 Aug 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
