20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: यूपी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, अगले 3 दिनों तक इन 11 राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD की चेतावनी

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में तेज बारिश होगी। वहीं, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Severe cold in North India including UP and 11 states will be rain imd alert forecost

यूपी में पारा गिरने से कंपाने वाली सर्दी शुरू हो जाएगी।

weather update भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक 11 राज्यों में छिटपुट गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 13 दिसंबर को सिक्किम और 14 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 13 दिसंबर को पंजाब के अलग- अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा सब हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर भारत में ठंड पड़ने वाली है।

6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया दिल्ली का पारा
यह पूर्वानुमान ऐसे समय आया है जब देश में सर्दियां आने के साथ ही कई इलाकों में भारी कोहरा और तापमान में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, बुधवार को दिल्ली में इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि 12 से 17 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

इससे पहले आईएमडी की ओर से बिहार में घने कोहरे को देखते हुए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया था। आईएमडी के अनुसार, जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच हो तो कोहरे को 'बहुत घना', 51 से 200 मीटर के बीच होने पर 'घना', 201 से 500 मीटर के बीच होने पर 'मध्यम' और 201 से 500 मीटर के बीच कोहरे को 'उथला' श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है।

यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला का मौसम, यूपी में सर्दी और कोहरा का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग