23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ बनने से लौटा मानसून, अगले हफ्ते तक 18 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD का पूर्वानुमान

Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तराखंड की सीमा से लगे पश्चिमी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, तराई क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Weather update Very Heavy Rains imd alert high thunderstorm aaj ka mausam weather forecast

IMD ने जारी किया अलर्ट, UP के जिलों में टूट कर बादल बरसेंगे।

weather update मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई बेल्ट के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। गुरुवार के बाद राज्य में कम बारिश होने की संभावना है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर 13 मिमी से 37 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है और पाकिस्तान से होते हुए कश्मीर की ओर बढ़ रहा है। इससे यूपी में जमकर बारिश होगी। इस दौरान तेज तूफान भी आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: काले बादलों ने डाला डेरा, 13 अगस्त तक 45 जिलों में होगी भीषण बारिश, जानें अपने शहर का हाल

इन जिलों में होगी भारी बारिश
बुधवार से उत्तराखंड की सीमा से लगे पश्चिमी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। तराई क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों, जैसे कि लखीमपुर खीरी, बहराईच और कुशीनगर में अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी। वहीं, अगले सप्ताह से बारिश फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, करीब 25 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान है.

इन जिलों में होगी हल्की बारिश की संभावना
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र, कन्‍नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी से चला मानसून ने बदला रास्ता, इन जिलों में टूटकर बरसेंगे बादल, जानें अन्य शहरों में कैसा रहेगा आज का मौसम


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग