20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाओ तैयार! पहाड़ों पर गिरने लगी बर्फ, 72 घंटे में करवट लेगा यूपी का मौसम

Weather Update: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। हालांकि, बुधवार को धूप निकली। इससे यूपी में गलन पैदा हो गई है। दरअसल, पहाड़ों पर धूप निकलने बर्फ पिघल रही और वहां से आने वाली हवाएं मैदानी क्षेत्रों में गलन पैदा कर रही है। वहीं, IMD के मुताबिक अगले 72 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे यूपी के मौसम में बदलाव दिखेगा।

2 min read
Google source verification
weather update western disturbance active in 72 hours imd alert for rain aaj ka mausam forecast

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।

weather update पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने का असर अब यूपी में भी पड़ने लगा है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पिछले 24 घंटे से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक साथ घने कोहरे देखने को मिली। IMD ने अगले 72 घंटे में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का पूर्वानुमान लगाया है। ये पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में 16 तारीख को एक्टिव होगा। इससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

IMD के ताजा बुलेटिन के अनुसार अगले 72 घंटे यानी 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय क्षेत्र में एक्टिव होने के बाद प्रभावित करने का पूर्वानुमान है। यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों के मौसम को भी प्रभावित कर सकता है। इससे कड़ाके की ठंड और शीतलहर पड़ने का पूर्वानुमान है। वहीं, अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों यानी तराई क्षेत्रों में एक और दो स्थानों पर घाना कोहरा होने की चेतावनी जारी की है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश
वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश के कुछ अलग-अलग इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार की सुबह तीव्र कोहरा रहेगा। इसके अलावा कल आईएमडी ने त्रिपुरा के लिए भी इसी तरह की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है। शुक्रवार से इस सप्ताह के अंत तक केरल, माहे और तमिलनाडु में छिटपुट आंधी और बिजली गिरने के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

इसके अलावा 17 दिसंबर को पूरे केरल में और 18 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में छिटपुट या भारी वर्षा होने की संभावना है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सीजन के औसत तापमान से दो डिग्री ज्यादा है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक गर्म था। 14 दिसंबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक 17 दिसंबर तक अधिकांश राज्यों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं कम से कम 11 राज्यों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत में 16 और 17 दिसंबर को दो दिन तक भारी बारिश होने जा रही है। कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 14 और 15 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा।

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभवाना है। पूर्वोत्तर भारत में और तमिलनाडु, केरल में एक या दो स्थानों पर और तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: यूपी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, अगले 3 दिनों तक इन 11 राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD की चेतावनी


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग