8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, श्रावस्ती सीएमओ समेत तीन अधिकारी निलंबित

Yogi Government: योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए श्रावस्ती जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Yogi Government

Yogi Government: उत्तर प्रदेश सरकार ने लापरवाह चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अजय प्रताप सिंह सहित दो चिकित्सा अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, सुल्तानपुर के सीएमओ के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।

उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई

वहीं, पीलीभीत और अमेठी के दो चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी कार्रवाई उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई है। सीएमओ डॉ. अजय प्रताप सिंह पर अवैध निजी अस्पतालों पर अंकुश न लगा पाने, टेंडरों में अनियमितता करने, बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने व उच्च आदेशों की अवहेलना के आरोप हैं। डीएम और सीडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई कर चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ, पूर्ण कुंभ और अर्धकुंभ में क्या है अंतर? ज्योतिष से क्या है संबंध?

फतेहपुर के सीएमओ से मांगा गया स्पष्टीकरण 

परिवार कल्याण महानिदेशालय के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार उनके खिलाफ जांच कर एक माह में रिपोर्ट देंगे। फतेहपुर के जिला महिला चिकित्सालय में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को निलंबित कर सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उनका सरकार व अफसरों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का ऑडियो वायरल हुआ था। मामले की जानकारी समय से न देने पर फतेहपुर के सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डॉ. गुप्ता द्वारा फतेहपुर के जिला चिकित्सालय के सीएमओ को रुपये देने के आरोप के संबद्ध में भी चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग