14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धार्थनगर में नगर निकाय चुनाव में 64.59 फीसदी वोटिंग

जिले के शोहरतगढ़ नगर पंचायत में सबसे अधिक 68.66 फीसदी वोटरों अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

2 min read
Google source verification
voting

वोटिंग

सिद्धार्थनगर. जिले की दो नगर पालिका व चार नगर पंचायतों के लिए बुधवार को हुए मतदान में 64.59 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अचानक मौसम बदलने से सुबह मौसम का मिजाज काफी ठंड हो गया था। इसके बाद भी वोटरों का हौसला नहीं डिगा। सभी ने घरों से बाहर आकर मतदान करने में दिलचस्पी दिखाई। जैसे जैसे सूरज उपर चढ़ता गया मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया।

मतदान के दौरान शहर के कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। कई जगहों पर इक्का दुक्का वोटर ही मतदान करने पहुंचे। जिले के शोहरतगढ़ नगर पंचायत में सबसे अधिक 68.66 फीसदी वोटरों अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे कम मतदान भारत नेपाल सीमा से सटे नगर पंचायत बढ़नी में हुआ, जहां 62.78 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान में शहर के लोग मतदान करने में पीछे रहे जबकि नगर पंचायत के लोग आगे रहे। मतदान में नगर पंचायत के वोटरों ने शहर के वोटरों को पीछे छोड़ दिया। जिन नगर पंचायतों का गठन बाद में हुआ वहां पर भी मतदान का प्रतिशत शहरी वोटरों से अधिक रहा। जिले में 65 फीसदी मतदान बुधवार को हुआ। जिसका परिणाम एक दिसम्बर को सभी के सामने आएगा। शहर के वोटरों ने मतदान करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि नगर पंचायत के वोटरों ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आदर्श नगर पालिका के रूप में जाना जाने वाला बांसी नगर पालिका परिषद में 62.13 फीसदी मतदान हुआ जबकि नगर पालिका सिद्धार्थनगर में 63.12 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि पांच वर्ष पहले गठित नगर पंचायत डुमरियागंज में 66.59 व उस्का बाजार में 67.62 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर पंचायत शोहरतगढ़ में सबसे अधिक 68.66 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बढ़नी में 62.78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया शहर की नगर पालिका सिद्धार्थनगर में मतदान करने वाले वोटरों की संख्या अन्य जगहों की अपेक्षा कम रही। लोगों ने यहां पर मतदान करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। सिद्धार्थनगर नगर में महज 63.12 फीसदी वोटरों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

BY- SURAJ SINGH


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग