24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert : न धूप खिले न गिरे ओले, फिर भी मौसम होले-होले

Heavy Rain Alert : UP में 9-15 अगस्त तक अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD Weather Forecast में आज यानि की 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के 30 जिलों में अलर्ट है।

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy Rain Alert in UP.png

Heavy Rain Alert in UP

Heavy Rain Alert : 15 अगस्त तक अच्छी बारिश से प्रदेश में तापमान गिरने वाला है। आज IMD Weather Alert में मौसन के बेरुखी को साफ तौर पर देखा जा सकता है। जहां बारिश हो रही है वहां तो मौसम सुहावना है पर जहां बारिश नही हो रही है वहां गर्मी और उमस से लोग बेहाल है। तरस्ती निगाहें आसमा की ओर बार-बार टकटकी लगाए देखी जा रही है और मानसून ऐसा है की पूछिये ही ना।

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में तो बारिश है पर पूर्वी भाग में आवश्यकता से भी कम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के तमाम अलर्ट के बाद भी मौसम की बेरुखी देखी जा सकती है। हर 3 घंटे में अलर्ट जारी हो रहा है पर बारिश का नामों निशान तक नही है। इसके बावजूद भी मानसून पर सबकी निगहे टिकी हुई है।

गाजियाबाद से लेकर कुशीनगर तक सुहावना है मौसम
मानसून की गतिविधि देखकर मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है। मौसम का यह बदला हुआ रूप 15 अगस्त के बाद ही सुधर पायेगा। आज मौसम केंद्र लखनऊ ने गाजियाबाद से लेकर कुशीनगर तक के लिए heavy rain alert जारी किया है।

बिजनौर से बलिया तक झमाझम बारिश
मौसम विभाग की ताजा अपडेट में अगले 2 घंटों के अंदर बिजनौर से बलिया तक झमाझम बारिश का दौर रहने वाला है। बारिश का यह सिलसिला 15 अगस्त तक चलने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते कहां है कि घर से बाहर न निकले। मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है जिससे प्रदेश के कई शहरों में आज बिजली गिरने की संभावना है।

बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग