13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डग्गामार वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का चला चाबुक

डग्गामार वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का चला चाबुक दस दिन में दो दर्जन निजी वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई, रोडवेज़ की बढ़ गई आय

2 min read
Google source verification
Transport Department

कौशांबी. लगातार घाटे में चल रहे परिवहन विभाग ने डग्गामार वाहनों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बस स्टेशन के नजदीक व दूसरे स्थानों से कम किराये पर सवारियां बैठा फर्राटा भरने वाली निजी बसों व मैजिक (सवारी गाड़ी) की धर-पकड़ की जा रही है। निजी वाहनों को पकड़ उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए।

Transport Department

पुलिस को सौपा जा रहा है। दस दिन से चल रहे अभियान मे परिवहन विभाग ने उप सम्भागीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर दो दर्जन वाहनों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया है। बस अड्डों के बाहर से मिलने वाले डग्गामार वाहन अभियान के चलते सड़कों से गायब हो गए हैं। इसका असर सवारियों पर पड़ा है।

Transport Department

रोडवेज़ की बसों मे सवारियों के बैठने की जगह नहीं है, बसों मे चढ़ने के लिए बस अड्डे पर आपाधापी मची रहती है। परिवहन विभाग की रोडवेज़ बसे पिछले कई सालों से घाटे मे चल रही है। असका सीधा कारण बीएस अड्डों के बाहर से संचालित डग्गामार वाहनों को समझा गया। विभागीय अधिकारियों ने रोडवेज़ विभाग को घाटे से उबरने व आय बढ़ाने के लिए निजी वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया।

Transport Department

एक फरवरी से 14 फरवारी तक सघन अभियान चलाए जाने का आदेश विभागीय अधिकारियों ने जारी किया। हर रोज रोडवेज़ के डीआरएम व उप सम्भागीय विभाग के अधिकारी सयुक्त रूप से अभियान को सफल बनाने मे जुट गए हैं। दस दिन से अभियान मे जुटे अधिकारियों ने दो दर्जन डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जिले के अलग अलग थानों मे बंद करा दिया है।

Transport Department

उप सम्भागीय विभाग के पीटीओ विक्रांत सिंह की माने तो अभियान 14 फरवरी तक चलेगा इस दौरान दगगमर वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान का असर बीएस अड्डे पर दिखाई भी देने लगा है। परिवहन विभाग की बसों में सवारियों की संख्या इतनी अधिक बढ़ गई है कि ज्यादातर बसों में सवारियां खड़े-खड़े सफर करने को मजबूर है। डग्गामार वाहनों के बंद होने से सवारियों को भले ही दिक्कतों का सामना करना पद रहा है लेकिन खचाखच सवारियों से भरी रोडवेज़ बसों के आय में इजाफा भी हो गया है।