16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाशीय बिजली से बचने का तरीका बताएगा प्रशासन

आकाशीय बिजली से बचाव के लिए अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किया है

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Jul 14, 2016

Lighting

Lighting

सिद्धार्थनगर. आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए प्रशासन लोगों को बिजली से बचने का उपाया बताएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इस सम्बंध में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन तहसील कार्यालयों, नगर पंचायत कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों, ब्लॉक कार्यालयों, पंचायत भवनों का सहारा लेगी।

जहां पर लोगों को आकाशीय बिजली से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। यहां पर बिजली से बचाव के सम्बंध में लोगों को पूरी जानकारी दी जाएगी।

आकाशीय बिजली से बचाव के लिए अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश भी जारी किया गया है। इसके लिए मुख्यरूप से लेखपालों को लगाया गया है।

लेखपाल गांवों में भ्रमण के दौरान लोगों को आकाशीय बिजली से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही इसके लिए लेागों को प्रशिक्षित कर यह जानकारी देंगे कि कौन की हरकत होने पर आसपास बिजली गिरने वाली है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

लोगों को जागरुक करने के लिए कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील भवन, नगर पालिका व नगर पंचायत भवन, ब्लॉक कार्यालय भवन, पंचायत भवनों आदि जगहों पर पोस्टर के माध्यम लोगों को आकाशीय बिजली के सम्बंध में जानकारी दी जाएगी। जिससे कि लोग यह जान सके कि आकाशीय बिजली किस तरह से लोगों को कैसे प्रभावित करती है तथा इससे कैसे बचा जा सकता है। बरसात के दिनों में उर्जा के सुचालक वस्तुओं से दूर रहने के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिससे कि आकाशीय बिजली से होने वाली हानि से बचने के साथ ही लोगों की जान भी बचाई जा सके। इसके लिए सभी सम्बंधित जिम्मेदारों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जा सके। लोगो को जागरूक करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी पीके जैन ने बताया कि लोगों को जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। तथा अन्य माध्यमों से भी लोगों को जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जिम्मेदारों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

बरसात के दौरान यह न करें
बरसात के दौरान बिजली चमकने पर घर के अन्दर बिजली से संचालित होने वाले उपकरणों से दूर रहे, तार वाले टेलीफोन का उपयोग कत्तई न करें, खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे से दूर रहेद्व ऐसी वस्तुओं जो बिजली के सुचालक है उनसे दूर रहें। धातु से बने पाईप, नल, फब्वारा, वास बेसिन आदि के सम्पर्क से बचें।

घर के बाहर बडे़ बृक्षों के नीचे कत्तई न बैठे, बड़ी इमारतो वाले क्षेत्र में आश्रय न लें। सफर के दौरान वाहन में ही बने रहे तथा खुली छत वाले वाहन में सफर न करें। तालाब और जलाशयो से दूर रहे। यदि पानी के भीतर अथवा किसी नांव में है तो तत्काल बाहर हो जाना ही हितकर होगा।


यह हो तो समझे आसपास बिजली गिरने वाली है
थोडा सा एलर्ट रहकर आप यह जान सकते है कि अब आप के आसपास बिजली गिरने वाली है। यदि सिर के बाल अचानक खडे़ हो जाय, त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौन नीचे झुककर कान बन्द कर लें। क्योंकि यह संकेत है कि आप के आसपास आकाशीय बिजली गिरने वाली है। आकाशीय बिजली का झटका लगने पर व्यक्ति को पीपीआर, कार्डियों पलमोनरी रिससिटेशन यानी कृत्रिम श्वास देने चाहिए और तत्काल प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया जाना चाहिए जिससे कि उसे बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें

image