बरसात के दौरान बिजली चमकने पर घर के अन्दर बिजली से संचालित होने वाले उपकरणों से दूर रहे, तार वाले टेलीफोन का उपयोग कत्तई न करें, खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे से दूर रहेद्व ऐसी वस्तुओं जो बिजली के सुचालक है उनसे दूर रहें। धातु से बने पाईप, नल, फब्वारा, वास बेसिन आदि के सम्पर्क से बचें।