
2019 से पहले भाजपा को लग सकता है तगड़ा झटका, ये सहयोगी पार्टी छोड़ सकती है साथ
सिद्धार्थनगर. केन्द्र व प्रदेश सरकार में हिस्सेदारी निभानी वाली पार्टी अपना दल सब कुछ अपना बनाने की तैयारी में दिख रहा है। पार्टी के पदाधिकारियों के लगायात जिला स्तरीय पदाधिकारी विधायक आदि सभी पार्टी को मजबूत बनाने की अलग ही तैयारी में दिख रहे हैं। उपर से जिले के एक विधायक की बयानबाजी यह गवाही दे रही हैं कि, पार्टी के अन्दरखाने में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। पार्टी द्वारा संगठन को मजबूत बनाने की हर कवायद की जा रही है। लोगों तक पहुंचने के लिए भाजपा प्रवास, चौपाल आदि का सहारा ले रही है तो अपना दल भी इस अभियान में पीछे नहीं है।
अपना दल द्वारा सदस्यता अभियान के जगह जगह कैम्प लगाया गया। इसके बाद भी रथ यात्रा के माध्यम से गांवों तक पार्टी की पहंच बनाने के लिए सदस्यता के लिए रथ यात्रा निकाल लोगों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। जगह-जगह बैठकों में लोक सभा चुनाव में बेहतर भागीदारी की बात भी कही जा रही है।
कार्यकर्ता सम्मेलेनों के माध्यम से पार्टी के लोग अन्य दलों को अपनी ताकत दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। पार्टी के लोगों तेवर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई है कि, आगामी लोक सभा चुनाव में दोनों अलग भी हो सकते हैं। इसके लिए अपना दल भी अभी से ही तैयारी करता दिख रहा है। जिले में सोमवार को प्रांतीय स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें पार्टी की प्रमुख अनुप्रिया पटेल के साथ सभी विधायक भी हिस्सा लेंगे।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने पार्टी अपनी ताकत भी दिखाएगी। जिले के एक विधायक की बयानबाजी को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। शोहरतगढ़ के विधायक चौधरी अमर सिंह ने रविवार को सरकार के खिलाफ एक और बयान देकर मामले को तूल दे दिया है। लगातार तीन बार सरकार के खिलाफ विधायक की बयानबाजी व विपक्ष में बैठने की धमकी कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
इससे यह माना जा रहा है कि, भाजपा व अपना दल के बीच अंदरखाने मे सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि इस सवाल पर विधायक ने चुप्पी साधते हुए यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह उपर का मामला है। जो पार्टी प्रमुख का निर्णय होगा उसी आधार पर काम किया जाएगा।
Input सूरज सिंह
Published on:
07 May 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
