16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 मार्च से शुरू होगी बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा

छह दिनों तक चलेगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा ,परीक्षा को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी

2 min read
Google source verification
Basic Shiksha Parishad

basic shiksha-parishad exam-fr

सिद्धार्थनगर. बेसिक शक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा 22 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को लेकर परिषदीय स्कूलों के जिम्मेदार तैयारी में जुट गए हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को परिषद को निर्देश भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें- भू-माफिया के कब्जे में जमीन, आमरण अनशन पर बैठे परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी

परिषद का निर्देश मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने भी सभी संकुल प्रभारियों व प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर परीक्षा सपन्न कराने का निर्देश दिया है। जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की मनमानी न होने पाए। सभी विद्यालयों में एक साथ एक समय पर परीक्षा हो इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध समिति की होगी। कक्षा एक के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। कक्षा दो से पांच तक की लिखित व मौखिक परीक्षा होगी जबकि कक्षा छह से आठ तक सिर्फ लिखित परीक्षा कराई जाएगी। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार प्रश्नपत्र डायट बांसी से दिया जाएगा।

डायट पर विद्यालयवार प्रश्नपत्रों का पैकेट्स तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा उर्दू विषय के प्रश्नपत्र का निर्माण विद्यालय स्तर से कराकर परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याया पंचायत संसाधन केंद्र कक्षा आठ की ब्लॉक संसाधन एवं अन्य कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

30 मार्च तक बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित को दिशा निर्देश जारी किया है।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग