27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी को बड़ा झटका, यहां कई नेताओं ने थामा बसपा का दामन

2014 के लोकसभा चुनाव में डुमरियागंज से भाजपा के जगदंबिका पाल निर्वाचित हुए थे

2 min read
Google source verification
bjp leaders Joined Bsp

भाजपा नेताओं ने थामा बसपा का दामन

सिद्धार्थनगर. कैराना उपचुनाव में मिली हार के बाद भी बीजेपी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। रविवार को बांसी नगर पालिका के सभासद रविन्द्र कुमार वर्मा ने अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी का साथ छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया । बसपा नेता आफताब आलम के सामने इन नेताओं ने मायावती के प्रति आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ली।


बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बांसी सभासद रविंद्र कुमार वर्मा के साथ संजय कुमार ‘शैलेन्द्र कुमार तिवारी, विजय कुमार पासवान, पवन कुमार, शर्मा गणेश कुमार रावत भी अपने अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुए । इन नेताओं के पार्टी छोड़ने से से डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में डुमरियागंज से भाजपा के जगदंबिका पाल निर्वाचित हुए थे, ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ने वाली है ।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत, डुमरियागंज से बसपा के संभावित प्रत्याशी मैदान में उतरे

इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने से गदगद इस सीट से बसपा से दावेदारी कर रहे आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने कहा कि बीजेपी सरकार को हटाना आज देश की जरूरत बन गई है। उन्होंने कहा कि जब से यूपी में भाजपा की सरकार बनी है, अपराध की घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही है, अपराध कंट्रोल करने के मुद्दे पर यह सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है। वहीं बसपा के जोनल इंचार्ज कल्प नाथ बाबू ने कहा कि बसपा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे को लेकर काम कर रही है और देश में जब बसपा की सरकार होगी तभी भयमुक्त समाज की कल्पना साकार होगा।

बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग