30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशु तस्करों के खिलाफ अभियान जारी, पुलिस एनकाउंटर में इनामी गैंगस्टर जुबेर घायल

बांसी और पथरा बाजार पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ बांसी-पथरा मार्ग पर बैदोली गांव के पास नहर के निकट हुई।

2 min read
Google source verification
Crime, police encounter, up news, sidharthnagar

फोटो सोर्स: सिद्धार्थनगर पुलिस X, पुलिस एनकाउंटर में इनामी गैंगस्टर घायल

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी थाना क्षेत्र स्थित बैदोली नहर के पास सोमवार की रात में हुई मुठभेड़ में एक इनामी गैंगस्टर घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया।उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सिद्धार्थनगर जिले की पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें: सावधान…सोच समझ कर लें लिफ्ट, बाराबंकी पुलिस ने लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

SP के निर्देश पर हो रही थी वाहनों की चेकिंग, एनकाउंटर में गैंगस्टर घायल

सोमवार की रात में एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर बांसी और पथरा थाने के साथ एसओजी बैदोली नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से आते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका, वह रुकने की बजाय स्पीड बढ़ा कर भागने लगा। जब पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया तो उसने बाइक रोककर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों की जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया।

गैंगस्टर जुबेर के पास तमंचा, कारतूस बरामद

पूछताछ में उसकी पहचान पथरा बाजार थाना क्षेत्र स्थित पिपरा रामलाल निवासी गामा के पुत्र जुबैर अंसारी के रूप में हुई। जुबैर पर पूर्व में धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत बांसी थाने में केस दर्ज था। उस पर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हुई थी। वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया।ऑपरेशन का नेतृत्व बांसी थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान पथरा बाजार थाना प्रभारी भाग्यवती पांडेय और एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी,राजीव शुक्ला और अन्य टीम भी मौजूद रहीं। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग