
पटना के सालिमपुर में दूल्हे की गोली मारकर हत्या।
सिद्धार्थनगर. यूपी से सिद्धार्थनगर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। पथरा थाना क्षेत्र के सुमहा गांव में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई । मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है ।
मिली जानकारी के अनुसार सुमहा गांव के चौराहे पर चंद्रप्रकाश का मकान है। सोमवार शाम को वहां लोग पहुंचे और वहां मौजूद चंद्रप्रकाश और अमित को तमंचा सटाकर गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। मौके पर ही चंद्रप्रकाश और अमित की मौत हो गई । अमित बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था। चंद्रप्रकाश हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद छूटकर आया था, वहीं अमित गांव के ही मठ में रहता था । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। पुलिस के अनुसार चंद्रप्रकाश की हत्या पुरानी रंजिश सा प्रतीत होता है, मगर अमित की हत्या क्यों की गई, इसकी भी पड़ताल की जा रही है ।
Published on:
10 Mar 2020 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
