
अनशन पर परिवार
सिद्धार्थनगर. जिला प्रशासन भले ही भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा हो लेकिन इस असर जमीन पर नहीं दिख रहा है। अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है फिर भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला सदर थाना क्षेत्र के नगवां का है। जहां के एक परिवार के खेत पर दूसरे ने कब्जा जमा रखा है जिससे परिवार के लोग अपने खेत की सिंचाई नहीं करा पा रहे हैं। जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ डेढ़ व दो वर्ष के मासूम भी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
परिवार के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी जमीन को माफिया से मुक्त नहीं कराया गया तो पूरा परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में ही आत्मदाह करेगा। आमरण अनशन पर बैठे के नगवां गांव के दयाशंकर पांडेय, विनय कुमार पांडेय, अजय कुमार, संजय, सरोज पांडेय , नीलम, पूनम, साक्षी, खुश्बू व शालू के साथ तीन वर्षीय गौरव, डेढ़ वर्षीय प्रियांशु ने सोमवार से जिलाधिकारी कार्यालय आमरण अनशन शुरू कर दिया। परिवार के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा परिवार कलेक्टे्रट परिसर में आत्मदाह करेगा।
परिवारी जनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोग उन्हें गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं करने दे रहे। इसके लिए कई बार जिम्मेदारों से वह शिकायत भी किए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। सिंचाई न होने से गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है। विजय कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार ने बताया कि गेहूं की सिंचाई को लेकर जब शिकायत एसडीएम व एसपी से की गई तो लोगों ने मारने-पीटने की धमकी दे रहे है। साथ ही कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट से मुकदमा वापस ले लो नहीं तो मारपीट कर हाथ पैर तोड़ देंगे। अगर नहीं माने तो गेहूं की सिंचाई नहीं होने पाएगी।
परिवारीजनों ने कहा कि इसके लिए एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक व सदर थाने की पुलिस को सिंचाई कराने के लिए आदेश दिया था लेकिन वह भी सुनने को तैयार नहीं है। जिससे गेहूं की फसल की सिंचाई न होने से बर्बाद होने के कगार पर हैं। परिवारीजनों का कहना है कि अगर प्रशासन समस्या का समाधान नहीं किया तो बच्चों संग पूरा परिवार आत्महत्या करने को मजबूर होगा।
BY- SURAJ KUMAR
Published on:
12 Mar 2018 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
