6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हाल में मिली थी पत्नी, पति गिरफ्तार

जून में हुई थी मौत, भाई ने दी थी हत्या की तहरीर

2 min read
Google source verification
hatya

hatya

सिद्धार्थनगर. एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देकर अभियान चला रही है। महिलाएं एवं युवतियों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए एंटी रोमियो दस्ते का गठन भी सरकार ने कर दिया। वहीं दूसरी तरफ हालात बिल्कुल जुदा हैं। महिलाओं एवं युवतियों के साथ ना तो यौन अपराध की घटनाओं में कमी आई है, और ना ही घरेलू हिंसा अधिनियम जैसे सख्त कानून के भय से दहेज उत्पीड़न अथवा हत्या की घटनाएं ही कम हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कर्म क्षेत्र गोरखपुर मंडल में भी हालात जुदा नहीं हैं। ताजा मामला जनद के सिद्धार्थनगर थानान्तर्गत बरगई बनगवां का है। जहां विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बिसरा जांच में जहरीले पदार्थ के कारण मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने रविवार के दिन अभियुक्त पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के बरई बनगवां की है। जहां विवाहिता कंचना देवी की 15 जून 2016 की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। लोग इसे सामान्य मौत मान रहे थे, लेकिन पथरा थाना क्षेत्र के सेमरी घाट के निवासी मृतका के भाई गनेश कुमार गौतम पुत्र रामअधार ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बहन कंचना के ससुरवालों द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने व दहेज की मांग पूरी न होने पर बाद में जान से मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति जोखू प्रसाद एवं उसकी मां के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। ऐसे में पुलिस ने स्पष्ट कारण के खुलासे के लिए बिसरा जांच कराई थी। जिसमें जहरीले पदार्थ से मौत होने की बात सामने आई। बिसरा जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने अभियुक्त जोखू प्रसाद पुत्र बाबू राम को धारा 302 के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। इसकी पुष्टि करते हुए कोतवाल आरबी साह ने बताया कि घटना जून महीने की है, जिसमें तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिसरा जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की गई।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग