मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन के लिए नंबर प्लेट के मानक निर्धारित हैं। मसलन, 70 सीसी से ऊपर के सभी दो पहिया वाहनों में आगे की नंबर प्लेट में अक्षरों की ऊंचाई 30 मिमी, चौड़ाई और अक्षरों के बीच स्पेस 5 मिमी होनी चाहिए। नंबरों और अक्षरों के बीच स्पेस 40 मिमी, नंबरों की ऊंचाई 7 और स्पेस के लिए 5 मिमी का मानक है। वाहन के पिछले हिस्से में नंबर प्लेट पर अक्षरों और नंबरों की ऊंचाई 35, चौड़ाई 7 और स्पेस 5 मिमी निर्धारित है। चार पहिया वाहनों के अगले और पिछले हिस्से के नंबर प्लेट के अक्षरों और नंबरों की ऊंचाई 65, चौड़ाई 10 और बीच का स्पेस 10 मिमी निर्धारित है। सफेद बैकग्राउंड पर काले कलर से लिखावट होनी चाहिए। कमर्शियल, मिलिट्री व राजनयिकों के लिए प्लेट और नंबरों के लिखावट के लिए अलग प्राविधान है।