18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर दौड़ रहीं मोदी नंबर प्लेट की गाड़ियां    

भारत नेपाल सीमा सहित जिले भर में रंग बिरंगी, आड़े तिरछे स्टाइलिस और स्लोगन लिखे नम्बर प्लेटों की भरमार है।

3 min read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Nov 22, 2016

modi number plate

modi number plate

सिद्धार्थनगर. भारत नेपाल सीमा सहित जिले भर में रंग बिरंगी, आड़े तिरछे स्टाइलिस और स्लोगन लिखे नम्बर प्लेटों की भरमार है। वाहनों में लगे प्लेट से वाहन पंजीकरण संख्या गायब है उसके स्थान पर राम, मोदी व दादी नाम के वाहन सड़कों पर फर्राटा भ रहे है जिस पर विभाग कार्रवाई करने को लेकर भयभीत हैं।

यातायात माह के दौरान पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जांच के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है लेकिन मोटर व्हीकल एक्ट के हो रहे उल्लंघन पर किसी की भी नजर नहीं जा रही है। जिसके चलते ऐसे वाहनों की संख्या घटने के बजाय बढ़ती जा रही है। जिसके चलते अपराध व किसी भी प्रकार के दुर्घटना के दौरान ऐसे वाहनों के नम्बर नोट कर पाना अथवा इनके बारे में पता कर पाना मुश्किल हो जाता है। जिससे दुर्घटना अथवा अपराध करने के बाद पुलिस की पकड़ में ही नहीं आते हैं।

परिवहन विभाग के नियमानुसार वाहनों में सफेद नंबर प्लेट पर काले रंग से एआरटीओ द्वारा जारी पंजीकरण सीरीज लिखना होता है। नम्बर प्लेट पर पंजीकरण संख्या के अलावा कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए। इसके बाद भी मोटरसाइकिल, स्कूटर, कार से लेकर बडे वाहनों के नम्बर प्लेट पर भी आडे़ तिरछे व स्टाइल में नम्बरों को धडल्ले से लिखा जा रहा है। मोनोग्राम भी लगाया जा रहा है।


कुछ यूं होता है अंकों व शब्दों का भ्रम
नंबर प्लेट पर इतने भ्रामक नंबर अंकित किए जा रहे है। जिसे देखने पर यह पता नहीं चल पाता है कि अंक लिखा है या फिर किसी का नाम जैसे 4749 को ह्यमोदीह्ण के रूप में लिखा जाता है। 7214 अथवा 0214 को ह्यरामह्ण 2157 को राज, 8005 को ह्यबॉसह्ण, 2919 को खान का रूप देते हुए लिखा जाता है। कुछ महत्वपूर्ण अंकों को बड़ा तथा अन्य को छोटा कर दिया जाता है। यही नहीं ऐसी नंबर प्लेट भी हैं जो इतने हल्के रंग व चमकदार होते हैं कि वह स्पष्ट नहीं दिखते है।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ये है मानक
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन के लिए नंबर प्लेट के मानक निर्धारित हैं। मसलन, 70 सीसी से ऊपर के सभी दो पहिया वाहनों में आगे की नंबर प्लेट में अक्षरों की ऊंचाई 30 मिमी, चौड़ाई और अक्षरों के बीच स्पेस 5 मिमी होनी चाहिए। नंबरों और अक्षरों के बीच स्पेस 40 मिमी, नंबरों की ऊंचाई 7 और स्पेस के लिए 5 मिमी का मानक है। वाहन के पिछले हिस्से में नंबर प्लेट पर अक्षरों और नंबरों की ऊंचाई 35, चौड़ाई 7 और स्पेस 5 मिमी निर्धारित है। चार पहिया वाहनों के अगले और पिछले हिस्से के नंबर प्लेट के अक्षरों और नंबरों की ऊंचाई 65, चौड़ाई 10 और बीच का स्पेस 10 मिमी निर्धारित है। सफेद बैकग्राउंड पर काले कलर से लिखावट होनी चाहिए। कमर्शियल, मिलिट्री व राजनयिकों के लिए प्लेट और नंबरों के लिखावट के लिए अलग प्राविधान है।

दो सौ रूपया है जुर्माना
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कोई वाहन चालक मानक के विपरीत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाता है तो उस पर चालान की कार्यवाही हो सकती है। साथ ही जुर्माने की राशि दो सौ रूपए निर्धारित है। जुर्माना राशि महज 200 रुपए होने की वजह से लोगों में कार्यवाही का भय नहीं रहता है। शासन द्वारा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की व्यवस्था बनाए जाने के बाद भी जिम्मेदार इस दिशा में पहल नहीं कर रहे है।

बाईक व चार पहिया वाहनों के नम्बर प्लेट पर आडे़ तिरछा नम्बर के साथ ही प्लेट पर स्लोगन लिखा कर चलना गलत है। इसके लिए विभाग ऐसे वाहनों नम्बर प्लेटों की जांच के लिए अभियान जाने की योजना तैयार की गई है। जल्द ही ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




ये भी पढ़ें

image