सिद्धार्थनगर जिले में फागू बाबा की समाधि पर लगने वाला मेला प्रशासन ने अब बंद करवा दिया हैं। इस मामले में पूर्व विधायक ने शिकायत की थी कि यहां जादू टोने के नाम पर अंधविश्वास फैला कर मौलवी लाखों की ठगी करते हैं।
सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र में स्थित फागू बाबा की समाधि पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को लगने वाले मेले को रोक दिया है। इस मामले में पूर्व BJP विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने SDM को पत्र भेजकर इस स्थल पर हो रही अवैध गतिविधियों, अंध विश्वास फैलाने और ठगी की शिकायत की थी। प्रशासन द्वारा रोक के आदेश के बाद समाधि स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ASP प्रशांत कुमार, ADM गौरव श्रीवास्तव, SDM डॉ. संजीव दीक्षित और तहसीलदार रविकुमार यादव ने मौके का जायजा लिया। बता दें कि पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह स्थल फागू प्रसाद बाबाजी की समाधि है। लेकिन धीरे धीरे कुछ मौलवियों ने मजार में बदल दिया था। इसके बाद यहां यहां अंधविश्वास बढ़ाने वाली चीजें जैसे जादू-टोना, झाड़-फूंक का काम किया जाता था।सप्ताह में हर गुरुवार को भारी संख्या में महिलाएं आकर झाड़ फूंक कराती थीं। एक तरह से मौलवियों की जालसाजी का लाखों का कारोबार होता था।प्रशासन ने समाधि स्थल को खाली करा दिया है।