
फोटो सोर्स: पत्रिका, मोहर्रम को देखते हुए कोतवाली सर्किल में पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक
गोरखपुर में आगामी मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न करने के लिए राजघाट थाने पर पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। पीस मीटिंग की अध्यक्षता एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने किया। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी, राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा, एसडीओ लालडीग्गी, और जनपद के इमामचौक के मुतवल्ली, अखाड़े के उस्ताद और शिया फेडरेशन की तरफ से भी बैठक में लोग मौजूद रहे।
बैठक में आए मुतवल्लीओ ने एक-एक कर अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया कि पूर्व में जुलूस के दौरान जो दिक्कतें हुई उसे जिला प्रशासन अवगत कराया। जुलूस के रास्ते में लटक रहे बिजली के तार को ठीक कराने, सड़क पर गड्ढे और साफ सफाई को लेकर अधिकतर मुतवल्लीओ ने समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया ।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने अपने संबोधन ने कहा कि पिछले साल की भांति इस साल भी मोहर्रम के जुलूस को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। जैसे सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया इस तरह मोहर्रम के त्यौहार को भी सकुशल संपन्न कराया जाएगा।शासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका सभी को पालन करते हुए जुलूस को निकालना है।
लटक रहे बिजली के तार को ऊंचा करने के लिए बिजली विभाग को कहा गया है इसके अलावा जो भी समस्याएं हैं उसका समाधान किया जाएगा। मोहर्रम के जुलूस में सीसीटीवी कैमरे के जरिए जुलूस पर निगाह रखी जाएगी, सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट ना करें जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत ना हो, सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगाह है।
क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी ने कहा कि पिछले साल की तरह ही ताजिया की ऊंचाई रखी जाए, उससे अधिक ना रखी जाए, डीजे को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है कि दो से अधिक साउंड नहीं लगाना है इसका सभी मुतवल्ली पालन करेगें, इमामचौक के मुतवल्लीओ से वालंटियर की लिस्ट मांगी गई है जिससे जुलूस को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
बैठक के दौरान इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाफिज बदरुद्दीन , कोषाध्यक्ष शकील अहमद अंसारी ,पार्षद शहाब अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि दानिश मुस्तफा, पार्षद बृजेंद्र अग्रहरि , पार्षद अशोक यादव, पार्षद दिनेश गुप्ता, पार्षद अवधेश अग्रहरि, रफत ,आगा सनदार, इरफान घोषी, मकसूद, शादाब ,आबिद अली खान, एजाज रिजवी, रजी अहमद , लाठिया सालार तुर्कमानपुर के मुतवल्ली आसिफ, पहाड़पुर के मुतवल्ली जैद, पाण्डेयहाता चौकी इंचार्ज पप्पू कुमार राय ,बसंतपुर चौकी इंचार्ज उमाशंकर कनौजिया, रहमतनगर चौकी इंचार्ज प्रवेश कुमार सिंह ,ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह, अमरूतबाग चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ,उप निरीक्षक वैभव कुमार ,उप निरीक्षक शादाब आलम खान समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Published on:
27 Jun 2025 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
