27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधेश्याम मिश्रा बने सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

महामंत्री अजय यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद चुने गए, कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद, संयुक्त मंत्री पर रामचन्द्र चौधरी का कब्जा ।

2 min read
Google source verification
Bar Association election

बार एसोसिएशन चुनाव

सिद्धार्थनगर. सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राधेश्याम मिश्र ने कब्जा जमा लिया है। महामंत्री पद पर अजय कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद पाठक, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे व संयुक्त मंत्री पद पर रामचन्द्र चौधरी चुने गए। जीत के बाद अध्यक्ष ने बार का शुक्रिया अदा किया। बोले, अधिवक्ताओं के सम्मान पर कभी आंच नहीं आने देंगे।

सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन का शुक्रवार को चुनाव हुआ। सुबह 10 से शाम तीन बजे तक चली मतदान की प्रक्रिया में 581 मतदाताओं में से 512 अधिवक्ताओं ने अपना रहनुमा चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। पड़े मतों में दो टेण्डर वोट भी शामिल है। मुख्य चुनाव आयुक्त राम शंकर सिंह उर्फ शेखर सिंह, उप चुनाव आयुक्त रमेश कुमार पाण्डेय व चुनाव अधिकारी नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी की देख-रेख में मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सायं चार बजे से मतों की गणना शुरू की गई। चुनाव परिणाम आया तो अध्यक्ष पद पर राधेश्याम मिश्र ने कांटे के मुकाबले में बाजी मार ली। इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अखण्ड प्रताप सिंह को 11 मतों के अंतर से शिकस्त दी। राधेश्याम मिश्र को 189 जबकि अखण्ड प्रताप सिंह को 178 मत मिला। अध्यक्ष पद के बाकी उम्मीदवारों में नजीर अहमद को 57, ओमप्रकाश को 33, सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ल 37व देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी को 16 वोट हासिल हुआ।

महामंत्री पद पर अजय कुमार यादव ने जीत का परचम लहराया। अजय कुमार यादव को 170 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी अंजनी कुमार दूबे व द्विय प्रकाश शुक्ल को 87-87 वोट मिले। महामंत्री पद के बाकी उम्मीदवार सिद्धनाथ पाण्डेय को 83, सालिक राम मिश्र 62 व अनूप कुमार पाण्डेय को 18 वोट मिला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में हरिहर प्रसाद पाठक ने कब्जा जमाया। हरिहर प्रसाद पाठक को 196, विजय कुमार सिंह को 173 जबकि नवनीत कुमार को 133 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के सीधे मुकाबले में प्रमोद कुमार दुबे ने अपने प्रतिद्वंदी रविशंकर शुक्ल को 62 मतों के अंतर से मात दी। प्रमोद कुमार दुबे को 278 जबकि रविशंकर शुक्ल को 216 वोट हासिल हुआ। संयुक्त मंत्री के लिए हुए चुनाव में रामचन्द्र चौधरी ने जीत का परचम लहराया। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामेश्वर पाण्डेय को 60 मतों के अंतर से शिकस्त दी। रामचन्द्र चौधरी को 190, रामेश्वर पाण्डेय 130 जबकि प्रमोद कुमार मौर्य को 128 वोट मिला। चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम मिश्र ने कहा वह कभी भी अधिवक्ताओं के सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे।

इन्हें मिली जीत
राधेश्याम मिश्र- अध्यक्ष
अजय यादव- महामंत्री
हरिहर प्रसाद पाठक -वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रमोद कुमार दुबे- कोषाध्यक्ष
रामचन्द्र चौधरी- संयुक्त मंत्री

बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग