शहर के बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरी बेटी हार गई। जबकि महामंत्री पद की उम्मीदवार बिटिया ने मैदान मार लिया। छात्रसंघ अध्यक्ष का ताज सपा छात्रसभा के उम्मीदवार शशांक शेखर के सिर पर सजा, जबकि महामंत्री पर छात्रों ने मोनी वर्मा पर विश्वास जताया। गुरुवार को हुए मतदान के दौरान 88 मत अवैध रहे। कॉलेज के 499 वोटरों में 323 ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर तीन ने उम्मीदवारी दाखिल किया था, जिसमें पहली बार अध्यक्ष पद के लिए बेटी ज्योति मिश्रा ने भी नामांकन दाखिल किया।