
केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश के योगी सरकार को नंबर देने की बात टाल गए। उन्होंने कहा कि, इसका जवाब वह बाद में देंगे।

बुधवार को नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकने पर उनके स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

राम मंदिर निर्माण में अड़चन आने बारे में कहा कि, अच्छे कार्य में दिक्कत व अड़चने तो आती है। जो समय से दूर भी हो जाएंगी।

उनके आने की खबर पर भाजपाइयों का रेला बुधवार की सुबह नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। 11 बोगी की ट्रेन में उनकी पूरी टीम उनके साथ रही।

वह ट्रेन से नीचे तो नहीं उतरे, लेकिन उन्होंने वहीं से भी सभी को अर्शीवाद देते हुए बुद्ध की धरती पर फिर से आने का वादा लोगों से किया।