
डुमरियागंज में गेंहू की कटाई करते समय खेत में आग लग गई। आग से बाहर निकालते समय कंबाइन मशीन लटकते बिजली तार के संपर्क में आ गई। इससे मशीन पर बैठे मजूदर की करंट से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना में 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।
कंबाइन मशीन लेकर आए फोरमैन मानवेंद्र चौधरी गेहूं की कटाई कर रहे थे। अभी थोड़ी देर ही मशीन चली थी कि वहां के निवासी निजामुद्दीन उर्फ छोटे चौधरी के खेत के ऊपर से गए 11 हजार वोल्टेज तार में शार्ट- सर्किट से आग लग गई। इस घटना में 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।
आग की लपटे बढ़ती देख मानवेंद्र चौधरी ने साथ में काम करने वाले मजदूर निलेश चौधरी मशीन बाहर निकालने के लिए कहा। निकालते समय ऊपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज तार के कंबाइन मशीन के संपर्क में आने से निलेश की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ अग्निशमन और पुलिस तथा तहसील प्रशासन के लोग पहुंचे और आग बुझाने में मदद की।
औसानपुर के सिवान में खेत के ऊपर से गई 11 हजार ओल्ड पावर की लाइन के नीचे लटक रहे तार के चलते कंबाइन मशीन में लगी आग और हादसे में मृतक मजदूर की घटना आगे भी घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
क्योंकि डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के महुआ खुर्द, हल्लौर, जखोली, मिश्रौलिया, लालाजोत में भी कई स्थानों पर हाई वोल्टेज पावर की लाइन का तार ढीला होने के साथ-साथ नीचे लटक रहा है। इसे अगर सही ना कराया गया तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।
Published on:
04 Apr 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
