सिद्धार्थनगर

इंडो-नेपाल सीमा पर बरती जा रही है कड़ी चौकसी, SSB सहित सभी एजेंसियां अलर्ट पर

पहलगाम हमले के बाद से ही नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी बीच भारतीय सेना द्वारा किए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। बॉर्डर पर तैनात SSB, कस्टम, जिला पुलिस आदि लगातार नेपाली एजेंसियों से संपर्क में जुड़ी हैं।

2 min read

सिद्धार्थनगर जिले में नेपाल से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा और गश्त के लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित SSB की ककरहवा चौकी में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें थाना मोहाना पुलिस, कस्टम विभाग, नेपाल APF और नेपाल पुलिस के अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाना था।

बॉर्डर पर हुई कम्बाइंड पेट्रोलिंग, सिविल पुलिस भी मौजूद

बैठक के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त पैदल गश्त भी की। बैठक में SSB की 43वीं वाहिनी के कमांडेंट उज्जल दत्ता, निरीक्षक सामान्य राम प्रताप सिंह, कस्टम विभाग से निरीक्षक अरविंद नेगी और मोहाना थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय मौजूद रहे। नेपाल की तरफ से APF निरीक्षक राम कुमार घिमरे और नेपाल पुलिस के SSI माधव पंथी तथा चौकी प्रभारी ककरहवा वीरेंद्र यादव ने हिस्सा लिया। SSB 43वीं वाहिनी के कमांडेंट उज्जल दत्ता ने बताया कि फोर्स द्वारा लगातार सहयोगी एजेंसियों और एपीएफ नेपाल के साथ संयुक्त बैठक एवं गश्त कर सीमाई क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य सीमा पर किसी भी आपात स्थिति में निपटा जा सके और शांतिपूर्ण माहौल कायम रहे।

नेपाल से भारत आने जाने वालों की हो रही है सघन चेकिंग

नेपाल बार्डर पर अवैध तस्करी पर अंकुश लगाना, किसी तीसरे देश के नागरिक के अवैध घुसपैठ को रोकना और क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाना प्राथमिकता है। SSB लगातार चेकिंग के बाद ही आवागमन की अनुमति दे रही है। इसी चीज को लेकर सीमा चौकी ककरहवा में सीमा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमा शुल्क इकाई ककरहवा, पुलिस, नेपाल पुलिस और नेपाल एपीएफ के साथ संयुक्त बैठक की गई है। जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा विभागों द्वारा सूचनाओं को आपस में साझा करने, अवैध गतिविधि और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी, मानव तस्करी पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई।

Published on:
14 May 2025 11:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर