11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 अति संवेदनशील कटान स्थलों की मरम्मत को गंभीर नहीं प्रशासन: मचा सकते हैं बाढ़ से तबाही

जिले में बाढ़ मचा सकती है तबाही

2 min read
Google source verification
yogi govenment not serious on Katan destinations food possible area

27 अति संवेदनशील कटान स्थलों की मरम्मत को गंभीर नहीं प्रशासन: मचा सकते हैं बाढ़ से तबाही

सिद्धार्थनगर. बाढ़ के खतरे व जर्जर बांधों से मचने वाली तबाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने जर्जर बांध की मरम्म तो शुरू करा दिया है लेकिन अभी तक कटान स्थलों पर कोई बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ। जिसको लेकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत है। जिला प्रशासन की नजर में 11 ऐसे कटान स्थल है जो अति संवेदनशील है। 27 ऐसे कटान स्थल है जो संवेदनशील है।

इसके बाद भी यहां पर अभी तक केाई काम शुरू नहीं कराया गया। कटान स्थलों की देखरेख के लिए अधिकारियों को लगाया गया है। कटान स्थलों की निगरानी के लिए जिलाधिकारी ने सभी 27 संवेदशील कटान स्थलों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया है। जिससे कि वहां की स्थिति के बारे में निरंतर जानकारी मिलती रहे और जिससे कि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। जिले में 11 ऐसे अति संवेदनशील कटान स्थल जहां पर कभी भी बड़ी तबाही मच सकती है। इन कटान स्थलों में पूर्व के वर्षों में हुए कटान स्थल भी शामिल है।

सिंचाई निर्माण खंड ने जिले के बूढी राप्ती नदी के कोडरवा के पास हो रही कटान, राप्ती के नरकटका, सिंगारजोत, सौनौली, जनका, ककरहीं, बेतनार, बूढी राप्ती के ककरही व डेगहर के पास हो रही कटान अति संवेदशील की स्थिति में है जहां पर लगातार कटान जारी रहा तो बांध का भी अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इसके अलावा बूढी राप्ती के तनेजवा, भुतहिया, बानगंगा बरैनिया, जमुआर नाला का पुराना नौगढ़, कूडा नदी पर इमिलिहा व महुआ के पास होने वाली कटान को अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया है। इसके बाद भी अभी तक यहां पर किसी भी प्रकार का बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।

अगर समय रहते कटान स्थलों पर बचाव कार्य नहीं कराया गया तो बाढ़ के दौरान स्थिति काफी खराब हो जाएगी। विभाग धन का इंतजार कर रहा है लेकिन अभी तक बचाव कार्य के लिए बचाव कार्य नहीं हो पा रहा है। कोट, बचाव कार्य के लिए अभी तक धन नहीं मिलने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी गई है लेकिन अभी तक संस्तुति नहीं मिलने के कारण धन आवंटित नहीं हो सका है। धन मिलने पर बचाव कार्य शुरू करा दिया जाएगा। आरके मेहरा, अधिशासी अभियंता, सिंचाई निर्माण खंड

input सूरज सिंह


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग