
19 players of Ganesh School selected in the division
सीधी। जिले में आयोजित हुए जिला स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी, खो-खो, कुराश, कुश्ती, बॉलीवॉल व योगा प्रतियोगिता में श्री गणेश सीनियर सेकंेडरी स्कूल, पड़ऱा के 19 छात्रों का चयन संभाग स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ हैं।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि कबड्डी के बालिका जूनियर वर्ग के अंडर-17 से प्रगति शुक्ला व माधवी सिंह, खो-खो जूनियर बालक वर्ग के अंडर-17 से आदर्श सिंह दिक्षित, कुराश जूनियर बालक वर्ग के अंडर-17 से सिद्धार्थ कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, आदर्श सिंह व अभिनव सिंह, जूनियर बालिका वर्ग से गुंजन विश्वास, कुश्ती के मिनी बालक वर्ग के अंडर-14 से रवि किशन रावत, विवेक बिंद, नितिन दुबे व ओम मिश्रा, बॉलीवॉल मिनी बालक वर्ग के अंडर-14 से कुलदीप तिवारी, दिव्यांश शर्मा, आयूष सिंह चौहान, वाशु गुप्ता, शिवांशु सोनी, सौरव सिंह व अभय सिंह साथ ही योगा बालिका मिनी वर्ग के अंडर-14 से स्नेहा द्विवेदी व दामिनी नामदेव संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए। छात्रों के सफलता के पीछे उनके कोच माखनलाल मिश्र का विशेष योगदान रहा हैं। राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए स्कूल के डायरेक्टर नीरज शर्मा, मैंनेजर अरुण ओझा, प्राचार्य महेंद्र तिवारी, कंैपस प्रभारी राहुल द्विवेदी, परीक्षा प्रभारी संजय सिंह चौहान, सीनियर अकाउंटेंट प्रभात चौबे, विजय पांडेय, नीरज श्रीवास्तव ने बधाई दी है। नीरज शर्मा के कहा कि अध्ययन के साथ-साथ व्यायाम मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक है। विद्यार्थी जो अपनी पढ़ाई के साथ खेलों को बराबर का महत्व देते हैं वे सदैव कुशाग्र बुद्धि के होते हैं।
Published on:
29 Sept 2019 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
