
28 nominations filed by sidhi Lok Sabha seats, one canceled
सीधी. नामांकन के लिए अंतिम दिन सीधी संसदीय सीट के लिए 14 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। २ अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। 8 अप्रैल तक 14 उम्मीदवारों ने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किया, लेकिन मंगलवार को अंतिम तिथि होन के कारण 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इनमें से ज्यादातर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।
एक अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त
लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की बुधवार को संविक्षा की गई। इसमें जरूरी जानकारी न होने या फिर त्रुटि मिलने पर एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया। जबकि २७ नामाांकन विधि मान्य पाए गए। रिटर्निंग आफिसर अभिषेक सिंह ने बताया कि कांग्रेस के अजय अर्जुन सिंह, बसपा के रामलाल पनिका, भाजपा की रीति पाठक व कम्युनिस्ट पार्टी के संजय नामदेव सहित २७ अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मार्कण्येय प्रसाद का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया है।
मतदान के लिए दो मशीनें जरूरी
अंतिम दिन प्रत्याशियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो जाने कारण हर पोलिंग में दो इवीएम की जरूरत पड़ेगी। बताते चलें कि एक इवीएम में 15 उम्मीदवार ही होते हैं। क्योंकि 16वें नंबर पर नोटा होता है। प्रत्याशियों की संख्या 15 से ज्यादा होने पर दो मशीनें प्रत्येक मतदान केंद्र में लगानी होगी।
तीन प्रत्याशी निरक्षर, सात इंटर तक नहीं पहुंचे
सीधी संसदीय सीट के लिए 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें से तीन निरक्षर हैं। जबकि एक ने जानकारी नहीं दी। गोंगपा प्रत्याशी निर्मला प्रजापति, निर्दलीय प्रत्याशी रामकुमार जायसवाल व रामसहाय ने एक भी शिक्षा नहीं ली है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानी जायसवाल 8वीं, पीपुल्स पार्टी प्रत्याशी रामदास शाह १०वीं, कम्युनिष्ट पार्टी प्रत्याशी १०वीं निर्दलीय प्रत्याशी रामअवतार विश्वकर्मा ७वीं, सपाक्स प्रत्यासी रामाधार ७वीं, निर्दलीय प्रत्याशी मार्केंण्येय १०वीं और निर्दलीय प्रत्याशी ललन 8वीं तक की ही शिक्षा अर्जित की है। यानी सात प्रत्याशी हाइस्कूल से ज्यादा की शिक्षा अर्जित नहीं कर पाए।
धीरेंद्र सबसे युवा
लोकसभा के प्रत्याशियों में धीरेंद्र सबसे युवा तो रामकुमार सबसे वृद्ध प्रत्याशियों में शामिल हैं। निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार 28वर्ष के तो निर्दलीय प्रत्याशी रामकुमार जायसवाल 62 वर्ष के उम्मीदवार हैं।
ये है प्रत्याशियों की स्थिति
प्रत्याशी दल उम्र शिक्षा
अजय सिंह कांग्रेस 63 एमए
रीति पाठक भाजपा 41 एलएलबी
ज्ञानी जायसवाल निर्दलीय 35 8वीं
संजय नामदेव कम्युनिष्ट 42 10वीं
रामदास शाह पीपुल्स 65 10वीं
श्यामलाल शक्ति चेतना 47 12वीं
निर्मला प्रजापति गोंगपा 45 निरक्षर
रामराज निर्दलीय 52 एमए
रामरहीश कोल कम्युनिष्ट 40 12वीं
धर्मेंद्र बघेल समाजवादी 37 बीए
फत्तेबहादुर सिंह गोंगपा 63 एमए
रामअवतार विश्वकर्मा निर्दलीय 63 7वीं
रामलाल पनिका बसपा 48 12वीं
श्रवण कुमार निर्दलीय 41 एलएलबी
लालता प्रसाद पिछड़ा समाज 35 स्नातक
धीरेंद्र कुमार निर्दलीय 28 एमए
रामाधार सपाक्स 58 ७वीं
रामकुमार निर्दलीय 82 निरक्षर
अनूप सिंह समग्र उत्थान 49 एमए
राकेश पटेल निर्दलीय 44 एलएलबी
मार्केंण्येय प्रसाद निर्दलीय 30 10वीं
श्रवण कुमार अपना दल 49 एलएलबी
रामविशाल राष्ट्रीय सोशित 49 एलएलबी
दिलीप निर्दलीय 34 बी.कॉम
ललन निर्दलीय 40 ८वीं
मो. जहांगीर निर्दलीय ४८ एलएलबी
आशीष कुमार शिवसेना 35 ————-
रामसहाय निर्दलीय 49 निरक्षर
Published on:
11 Apr 2019 03:59 am
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
