
71st Anniversary of NCC Day celebrated as a celebration
सीधी। राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी के स्थापना दिवस की 71वीं वर्षगांठ शहर के शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय में उत्सव के रूप में मनाई गई। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष नवंबर महीने के आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर बटालियन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम मे संजय गांधी महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ.आईपी प्रजापति को बेस्ट एनसीसी प्रभारी गार्ड आफ ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने एनसीसी के बारे में बताते हुए कहा कि एनसीसी की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी। उन्होंने बताया कि देश भर में राष्ट्रीय कैडेट कोर में करीब 14 लाख कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी का ध्येय एकता और अनुशासन है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम केक काटा गया, इसके बाद शहर में जागरूकता रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एआर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों में अनुशासन और देश प्रेम तथा शारीरिक रूप से दक्ष बनाने में एनसीसी सहायक होती है। कार्यक्रम में जूनियर एनसीसी प्रभारी उत्कृष्ट विद्यालय सीधी सुधाकर पांडेय ने गीत के माध्यम से छात्रों को अपने जीवन में आगे बढऩे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा से करने का संदेश दिया। इस मौके पर छात्र नेता शिवम शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का लक्ष्य कैडेटों को समाज के अच्छे नागरिक बनाने और उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में योग्य और अग्रणी बनाने के लिए उसमें चारित्रिक गुणों का विकास करना है। एनसीसी में आकर कैडेटो में नेतृत्व करने की क्षमता पैदा होती है जो उनके जीवन भर काम आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक एनसीसी कैडेट रहे हैं जो देश का सफल नेतृत्व कर रहे हैं। कार्यक्रम में सीनियर एनसीसी कैडेट संजय गांधी महाविद्यालय और जूनियर एनसीसी कैडेट शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के एनसीसी कैडेट शामिल रहे। कैडेटो द्वारा जागरूकता रैली के के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
रामपुर नैकिन उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया एनसीसी दिवस-
एनसीसी के 71वें स्थापना दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन में कैडेटों ने एनसीसी ऑफीसर केके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में रामपुर नैकिन नगर परिसद क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। यह रैली विद्यालय परिसर से रवाना होकर वार्ड क्रमांक 4, 8, 10, 11, 12, 13, 14 से होते हुए पुन: विद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली मे दहेज प्रथा समाप्त करने, पौधरोपण करने, बेटी बचाने, रक्तदान करने व अपने घर तथा आसपास स्वच्छता रखने की लोगों से अपील की गई। रैली के समापन पश्चात विद्यालय प्रांगण में रोपित पौधों की सिंचाई कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के संदेश का वाचन विद्यालय के एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया। एनसीसी गान और राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य केडी तिवारी, शिक्षक आरके सिंह, डॉ.संजय श्रीवास्तव, बाला प्रसाद तिवारी, पीडी शर्मा, केके श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Published on:
25 Nov 2019 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
