26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 950 कृषकों ने किया 22 हजार 49 क्विंटल फसल का विक्रय

जिले में 950 कृषकों ने किया 22 हजार 49 क्विंटल फसल का विक्रय, 14 हजार 344 क्विंटल का किया जा चुका है परिवहन, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सुचारू रूप से चल रही है उपार्जन प्रक्रिया

less than 1 minute read
Google source verification
uparjan kendra

सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सुचारू रूप से चल रही है उपार्जन प्रक्रिया

सीधी। सीधी जिले में उपार्जन प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के साथ सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संपादित की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि मंगलवार 28 अप्रैल तक 950 कृषकों से 22 हजार 49 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी है। उपार्जित खाद्यान्न में से 14 हजार 344 क्विंटल का परिवहन भी किया जा चुका है। रबी उपार्जन हेतु जिले में कुल 42 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं, प्रत्येक केंद्र हेतु एनआईसी भोपाल से प्रतिदिन सीमित संख्या में कृषकों को उपार्जन हेतु एसएमएस भेजा जाता है। उक्त कृषकों को संबंधित उपार्जन केंद्र प्रभारी द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। जिले में गेहूं के उपार्जन हेतु 15 हजार 336 कृषकों ने पंजीयन कराया है। उपार्जन केंद्र में सोशल डिस्टेसिंग सुनिश्चित करने हेतु चूने के निशान से चिन्हांकन किया गया है। इसके साथ ही आगंतुकों के साबुन से हाथ धुलाने की भी व्यवस्था की गयी है। राज्य शासन के निर्देशानुसार सौदा पत्रक के माध्यम से कृषक व्यापारियों को भी अपनी उपज का विक्रय कर सकते हैं।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उपार्जन केंद्रो पर सिर्फ वे ही किसान अपनी उपज लेकर आवे जिनको खाद्य विभाग द्वारा उनके मोबाइल पर एसएमएस भेजा गया है। उपार्जन केंद्र प्रभारी भी कृषकों को सूचित करेंगे। कृषक भाइयों को अकेले आने की हिदायत दी गयी है। कलेक्टर ने अपील की है कि किसान भाई खरीदी केंद्रों पर मास्क अथवा चेहरे पर गमछा या रुमाल बांधकर अवश्य आएं। वृद्ध एवं बीमार व्यक्ति उपार्जन केंद्र पर न आएं, आवश्यक होने पर नामित व्यक्ति को भेजें।