
सीधी. मध्यप्रदेश के सीधी में हत्या के एक आरोपी ने एसपी के सामने अपना जुर्म कबूला। आरोपी ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या की थी और करीब 15 घंटे से फरार था। अब आरोपी खुद एसपी के पास पहुंचा और उन्हें बताया कि पत्नी उसे पीटती थी इसलिए उसके पास दूसरा कोई चारा नहीं था तो उसने पत्नी की हत्या कर दी। एसपी ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार करा दिया है।
एसपी के सामने किया सरेंडर
सीधी जिले की मडवास चौकी अंतर्गत मौहरिया गांव में रहने वाली उर्मिला बंसल नाम की महिला की उसके ही पति रामप्रकाश बंसल ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। गुरुवार रात को हुई इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति रामप्रकाश बंसल फरार हो गया था जिसने शुक्रवार को एसपी पंकज कुमावत के सामने सरेंडर करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी रामप्रकाश बंसल एसपी के पास पहुंचा और बताया कि साहब पत्नी अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर उसे पीटती थी इसलिए उसके पास कोई चारा नहीं बचा था लिहाजा उसने उसकी हत्या कर दी। एसपी ने तुरंत कोतवाली पुलिस बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार करा दिया।
प्रताड़ना से तंग आकर मायके में रह रही थी पत्नी
आरोपी रामप्रकाश की शादी मौहरिया गांव की रहने वाली उर्मिला के साथ हुई थी। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उर्मिला अपने मायके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को आरोपी पति रामप्रकाश भी ससुराल पहुंचा जहां रात में उसने पत्नि उर्मिला को बात करने के बहाने बुलाया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी फरार हो गया था।
देखें वीडियो- पत्रिका की मुहिम के बाद लौटा नर्मदा का कल-कल प्रवाह
Published on:
11 Dec 2021 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
