
Angry husband kidnaped 6 year old sister in law in Madhya pradesh
सीधी. पति अपनी पत्नी को प्रताडि़ता करता था, जिससे वह तंग आकर मायके चली गई। लंबे समय तक जब दोनों में समझौता न हुआ तो महिला के माता-पिता ने बेटी की दूसरी शादी की दी। इधर, पत्नी को वापस भेजने के लिए लगातार दबावा बना रहा पति छह वर्षीय मासूम को अगवा कर हरियाणा ले गया। परिजनों से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने 10 दिन के अंदर किशोरी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाते हुए गिरफ्तार लिया।
घटनाक्रम चुरहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचोखर गांव का है। यहां रहने वाले धर्मेंद्र साकेत पिता राममणि की शादी छह वर्ष पूर्व खड्डी चौकी अंतर्गत मोहनी निवासी वर्षा पिता गणेश साकेत से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद की स्थिति बनने लगी। आए दिन उलाहना और उत्पीड़ाना से परेशान होकर पत्नी मायके चली गई।
ले गया मिठाई खिलाने के बहाने
लंबे समय तक दोनों के बीच समझौता न होने पर उसने दूसरी शादी कर ली। इधर, धर्मेंद्र पत्नी को घर भेजने के लिए ससुराल पक्ष पर लगातार दबाव बनाता रहा। वह अपहरण की धमकी भी देता था। धर्मेंद्र साकेत ससुराल मोहनी जाकर चार दिन तक रूका वहीं 6 दिसंबर को एक 6 वर्षीय व दूसरी 10 वर्षीय मासूम को लेकर बाजार मिठाई खिलाने के बहाने ले गया। जहां दस वर्षीय मासूम को घर भेज दिया गया, और 6 वर्षीय मासूम का अपहरण कर फरार हो गया।
पहुंचे हरियाणा
अपहृत के माता पिता ने खड्डी चौकी मे अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी के निर्देश पर मोबाईल काल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई, जिसके आधार पर पुलिस चौकी खड्डी प्रभारी विशाल मिश्रा, आरक्षक रामकुमार मीणा व धीरेंद्र शर्मा के साथ हरियाणा पहुंचे, जहां स्थानीय पुलिस के साइबर सेल शाखा से मदद लेकर 10 दिन के अंदर ही 17 दिसंबर रविवार को आरोपी के साथ अपहृता मासूम हो पुलिस बरामद करने मे सफल रही। जिसे सीधी लाकर मासूम को परिजनों के हवाले किया गया वहीं आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
19 Dec 2017 01:47 pm

बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
