
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध करायी गयी सहायता
सीधी। विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि कार्यापालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशो के पालन में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा नोवल कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने घरों की ओर दूसरे राज्यों से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों एवं व्यक्तियों के हितार्थ जिला सीधी के सीमावर्ती स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाकर प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री एवं पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी कड़ी मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश अजयकांत पांडेय, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश योगराज उपाध्याय तथा चुरहट में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दीप नारायण सिंह की उपस्थिति में मोहनियां थाना के समीप सीधी की सीमा में प्रवेश कर रहे मजदूरों को उनके स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत खाद्य सामग्री, फल एवं पीने के पानी का वितरण किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश अजयकांत पांडेय ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी मे प्रशासनिक विभागों के साथ न्याय विभाग भी प्रवासी मजदूरों की हर संभव सहायता करने के लिए कृतसंकल्पित है। कहा कि किसी भी प्रकार की विधिक समस्या होने पर नि:शुल्क हेल्पलाईन नंबर 15100 में संपर्क किया जा सकता है जिसके पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऐसी समस्याओं का विधिक समाधान करने का प्रयत्न किया जाता है। इस अवसर पर प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने के लिए चुरहट के डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह, चुरहट थाना प्रभारी हीतेंद्र शर्मा, एएसआई पुष्पेंद्र सिंह, पैरालीगल वालेटियर अरविद पटेल उपस्थित रहे।
Published on:
20 May 2020 06:14 am
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
