19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगो को लेकर लिपिकों ने मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

अपर कलेक्टर डीपी वर्मन को सौंपा गया ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
Clerks submitted memorandum to Chief Secretary regarding demands

Clerks submitted memorandum to Chief Secretary regarding demands

सीधी। मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ सीधी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर डीपी वर्मन को सौंपा गया।
संघ के जिलाध्यक्ष चित्रसेन गौतम ने बताया की प्रांतीय निकाय के निर्देशन मे पूर्व सूचना के अनुसार मप्र विधानसभा 2018 वचन पत्र पुस्तिका 2018 के बिंदु क्रमांक 47, 20 मे लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को शिक्षको के समान वेतनमान एवं ग्रेड-पे देने का वचन को पूरा किए जाने एवं पूर्व शासनकाल में लिपिकों की मांगो हेतु गठित रमेशचंद्र शर्मा समिति द्वारा की गई लिपिक हितैषी 23 अनुसंशाएं लागू करने एवं पूर्व शासनकाल में हुए लिपिक आंदोलन के कारण निलंबित किए गए हमारे जिलाध्यक्षों को बहाल करने संबंधी स्मरण पत्र ज्ञापन मुख्य सचिव मप्र शासन भोपाल को अपर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपतें समय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष किरण शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, ओंकार शर्मा, रामनरेश वर्मा, विपिन बिहारी चौबे, दीपक शर्मा, दीपनारायण सिंह, सुनील सिंह, राकेश पांडेय, रामसुशील शर्मा, देवेंद्र वर्मा, विनोद सिंह परिहार, रामकुमार पनिका, बृजवासी वर्मा, समयलाल गुप्ता, सत्येंद्र मिश्रा, रमेश मिश्रा, वशिष्टमुनि दुबे, रविशंकर पांडेय, शिवशंकर द्विवेदी, राजकुमार शर्मा, राजा प्रसाद कुशवाहा, शिवसेवक नापित, राजेश्वर प्रसाद तिवारी, आशुतोष शुक्ला, तहसील अध्यक्ष रामपुर नैकिन बृजबिहारी लाल निगम, सचिव राजेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष चुरहट माखनलाल कोल, सचिव अभयशंकर मिश्रा, मुनेंद्र मिश्रा, अजीत सिंह बंसल, बाबू अंजनी मिश्रा, नवीन निगम, शिवकरण साकेत, विष्णुमणि पयासी, शिवशंकर शुक्ल, अजीत सिंह बघवार, भ्रमर सिंह, केके तिवारी चुरहट आदि लिपिक उपस्थित रहे।