26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी आंचल में भी सक्रिय हुए जन अभियान परिषद के कोरोना फ ाइटर्स

कुसमी विकासखंड की प्रस्फुटन समितियां, बीएसडब्ल्यू छात्र तथा स्वयंसेवी संस्थाएं सक्रिय भागीदारी कर ग्रामीणों को कर रहे जागरुक

2 min read
Google source verification
Corona fighters of Jan Abhiyan Parishad also become active in tribal a

Corona fighters of Jan Abhiyan Parishad also become active in tribal a

सीधी/कुसमी। कोरोना वायरस के इस प्रकोप में राहत भरी खबर यह है कि मध्यप्रदेश के आदिवासी विकासखंडों में इसका प्रकोप नहीं पहुंचा है। लेकिन उससे भी ज्यादा चिंताजनक विचार यह है कि यदि जिस तरह से अन्य प्रदेशों में मजदूरी के मकसद से गये मजदूरों का भारी मात्रा में पलायन हो रहा है और वह लौट कर अपने गांवों में वासस आने के लिए चल चुके हैं। संभव है कि यह कोरोना वायरस आने वाले समय में इन आदिवासी अंचल में भी अपनी दस्तक दे सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह एक बड़ा चैलेंज होगा, क्योंकि सुदूर वनांचल में सीमित संसाधनों एवं आर्थिक अभाव के बीच अपनी जिजीविषा में व्यस्त स्वभाव से बहुत ही सरल और शिक्षा एवं जागरूकता का स्तर कम होने के साथ-साथ सोसल मीडिया की पहुंच पर्याप्त ना हो पाने से इसकी रोकथाम की तैयारी प्रशासन हेतु एक बड़ी चुनौती होगी।
लेकिन सुखद यह है कि सीधी विकासखंड कुसमी भी इस चुनौती के लिए पूर्णत: तैयार है। मध्यप्रदेश शासन के योजना, आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग के अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद लगातार अपनी सक्रियता से कार्य कर रहा है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में जन अभियान के परिषद के सभी कार्यकर्ता इस वनांचल में भी सक्रिय भागीदारी निभा कर दूर-दूर स्थित ग्रामों तक प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों एवं संदेशों को आदिवासी परिवारों तक पहुचा रहे हैं। कुसमी विकासखंड के अन्तर्गत गठित विभिन्न ग्राम विकास प्रस्फु टन समिति, नवांकुर योजना के अंर्तगत सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाएं तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययन कर रहे बीएसडब्ल्यू के छात्रों नें कोरोना की इस विपदा को चुनौती देने के लिए अपने आप को सक्रिय कर सभी वालेंटियर के रूप में कोरोना की इस लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका में जुटे हुए हैं। जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद सीधी केडी साकेत के निर्देशानुसार वालेेंटियर के संयोजक समन्वयक डॉ.राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में विकासखंड समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सक्रिय भागीदारी कर ग्रामीणजन के बीच पहुंच कर व्यापक स्तर पर जनजागरूकता का प्रसार कर रहें हैं। इसके अतरिक्त कार्यकर्ता मास्क निर्माण, मास्क वितरण, दवाई पिलाने, खाद्यान वितरण, बाहर से आए लोगों की पहचान कर जानकारी काल सेंटर 104 एवं 181 तह पहुंचाने सहित विभिन्न शासकीय खाद्यान वितरण एवं खरीदी केंद्रों के साथ-साथ बैंकों आदि में सोसल डिस्टेंसिंग की जागरूकता करने में विस्तारक के रूप में कार्य कर रहे हैं।