
sidhi news
सीधी। सोमवार की रात चुरहट स्थित बूढ़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना करने गए अधेड़ के साथ स्थानीय निवासी एक युवक द्वारा बेरहमी से मारपीट कर हर्दिहा गांव के पास सड़क के किनारे फेंक दिया गया। रात १२ बजे पीडि़त को उपचार के लिए उसके पुत्र द्वारा चुरहट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार की अल सुबह करीब 4.30 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अधेड़ की मौत के बाद मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया, कानून व्यवस्था बिगड़ते देख अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। परिजनों की मांग थी की आरोपी के विरूद्ध तत्काल हत्या का अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार किया जाए, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरूद्ध हत्या व एससएसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया, तब कहीं जाकर मृतक के परिजन शांत हुए और मृतक के शव को पीएम के लिए रवाना कराया गया।
बता दें कि मृतक प्रह्लाद कोल पिता रामावतार कोल 48 वर्ष निवासी चुरहट वार्ड क्रमांक-2 चुरहट तहसील में भृत्य के पद पर पदस्थ था। बताया गया कि प्रहलाद कोल सोमवार की रात करीब 10 बजे घर से पूजा अर्चना के लिए बूढ़ी देवी मंदिर चुरहट जा रहा था। रास्ते में जनता होटल के संचालक अजय सिंह उर्फ अज्जू मिले और उनके द्वारा कहा सुनी के बाद काफी बेरहमी से प्रह्लाद कोल के साथ मारपीट की गई। बताया गया है कि मारपीट के बाद गंभीर हालत में प्रहलाद कोल रात करीब 11 बजे हर्दिहा रामनगर मार्ग में फेंक दिया गया। काफी देर तक प्रह्लाद कोल के घर न लौैटने पर उसका पुत्र तलाश करने के लिए निकला तो गंभीर हालत में प्रह्लाद सड़क के किनारे पड़ा मिला। जिसे पुत्र द्वारा तत्काल चुरहट थाना पहुंचाया गया जिससे रिपोर्ट दर्ज की जा सके। लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया कि पहले उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाओ। चुरहट अस्पताल में उपचार शुरू होने के कुछ समय बाद ही मंगलवार की अल सुबह करीब 4.30 बजे प्रहलाद कोल ने दम तोड़ दिया। प्रह्लाद की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और चुरहट अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया गया। पुलिस की लापरवाही को लेकर भड़क उठा। कानून व्यवस्था बिगड़ती देख पुलिस अधिकारियों द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया, इधर पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाइस देने में जुटे रहे। लेकिन परिजन आरोपी पर अपराध दर्ज करने एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अज्जू उर्फ अजय सिंह संचालक जनता होटल चुरहट निवासी चुरहट के विरूद्ध भादवि की धारा 302 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा 3(2)(व्ही) के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
Published on:
06 Aug 2019 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
