
Dr. Devendra Singh became the twelfth time Medical Officer and Preside
सीधी। जिला चिकित्सालय सीधी में डॉ.डीके द्विवेदी एवं डॉ.एसबी खरे के मार्गदर्शन में विगत दिवस चिकित्सा विशेषज्ञ संघ तथा चिकित्सा अधिकारी संघ का गठन जिले के अधिकांश चिकित्सकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से सीधी के वरिष्ठतम बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.देवेंद्र सिंह को पुन: अग्रिम दो वर्षीय कार्यकाल के लिए निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व में भी डॉ.देवेंद्र सिंह अपनी लगभग पच्चीस वर्षों की सीधी की पूर्व पदस्थापना के दौरान निरंतर ग्यारह बार अध्यक्ष निर्वाचित और सर्व सम्मति से चुने जाते रहे हैं। जिला सिंगरौली में अपनी पदस्थापना के दौरान डॉ.देवेंद्र सिंह संघ के दो कार्यकाल में जिलाध्यक्ष रहे हैं। गठित नवीन कार्यकारिणी में वरिष्ठ संरक्षक मंडल में डॉ.डीके द्विवेदी, डॉ.आरएल वर्मा, डॉ.एके तिवारी, डॉ.एसबी खरे, डॉ.दीपारानी इसरानी, डॉ.एलसी गुप्त मनोनीत किए गए। वहीं उपाध्यक्ष डॉ.अविनाश जान (शहरी), डॉ.संदीप भगत (ग्रामीण क्षेत्र), महासचिव डॉ.लक्ष्मण पटेल, सह सचिव डॉ.रूपेश वर्मा एवं डॉ.बासु खरे, कोषाध्यक्ष डॉ.केपी गुप्ता तथा डॉ.इंद्रजीत गुप्ता, महिला प्रतिनिधि एवं सलाहकार समिति में वरिष्ठ सदस्य, डॉ.मंजु सिंह, डॉ.बबिता खरे, डॉ.सुनीता तिवारी, डॉ.प्रभा तिवारी, शहरी क्षेत्र में डॉ.पंकज तिवारी, डॉ.सुखदेव भगत, डॉ.अजय प्रजापति, डॉ.नागेंद्र दुवे, डॉ.देवेश द्विवेदी, डॉ.आशीष सिंह, डॉ.अविनीश पांडेय, डॉ.आशीष भारती तथा ग्रामीण अंचल के डॉ.पुष्पा भगत रामपुर नैकिन, डॉ.संजय पटेल, डॉ.आर पटेल सिहावल, डॉ.प्रशांत तिवारी, डॉ.विनीत गौतम, डॉ.आरबी सिंह कुसमी, डॉ.राकेश तिवारी मझौली, डॉ.अनुराग सिंह, डॉ.अजय श्रीवास्तव, डॉ.अतुल तिवारी सेमरिया, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ.कुमर भाई पटेल खड्डी तथा नवांगतुक महिला सदस्य डॉ.स्वाती सिंह, डॉ.रश्मि सिंह, डॉ.रश्मि सोनी एवं डॉ.दिव्यानी सिंह शामिल हैं।
Published on:
05 Dec 2019 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
