21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ पोलिंग बूथों में नहीं हो पायेगी बिजली व्यवस्था, जनरेटर व पेट्रोमेक्स से चलाना पड़ेगा काम

168 पोलिंग बूथों में बिजली के अस्थाई कनेक्शन लेने की तैयारी में प्रशासन, 41 पोलिंग बूथों में पेयजल की भी नहीं है व्यवस्था

2 min read
Google source verification
sidhi news

sidhi news

आठ पोलिंग बूथों में नहीं हो पायेगी बिजली व्यवस्था, जनरेटर व पेट्रोमेक्स से चलाना पड़ेगा काम
-१६८ पोलिंग बूथों में बिजली के अस्थाई कनेक्शन लेने की तैयारी में प्रशासन
-४१ पोलिंग बूथों में पेयजल की भी नहीं है व्यवस्था
सीधीञ्चपत्रिका। तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी लोकसभा चुनाव-२०१९ में सीधी जिले के आठ पोलिंग बूथों में बिजली व्यवस्था नहीं कर पाएगा। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा इन पोलिंग बूथों में विद्युत की अस्थाई व्यवस्था बतौर जनरेटर या पेट्रोमेक्स की सहायता ली जाएगी। इसके साथ ही सात पोलिंग बूथो में रैंप, ४१ पोलिंग बूथो में पेयजल, दो पोलिंग बूथो में फर्नीचर, दो पोलिंग बूथो में हेल्प डेस्क तथा १३ पोलिंग बूथो में शौंचालय की व्यवस्था नही है। जहां जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई व्यवस्थाएं की जाने की तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव २०१९ के तहत सीधी संसदीय क्षेत्र मेें आगामी २९ अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में मतदान केंद्रों में किसी प्रकार की असुविधा न हों, जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें मतदान केंद्रों में विकलांग मतदाताओं के लिए रैंप, समस्त मतदाताओं के लिए पेयजल, मतदान हेतु आवश्यक फर्नीचर, केंद्र में विद्युत व्यवस्था, शौंचालय आदि की उपलब्धता की समीक्षा की गई। जिसमें सेक्टर अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर यह पाया गया कि जिले के आठ मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां विद्युत पोल काफी दूर हैं, और चाहकर भी मतदान केंद्र में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा सकती है, ये मतदान केंद्र कें द्र जिले आदिवासी विकासखंड कुसमी क्षेत्र के बताए गए हैं, ऐसी स्थिति मेें इन मतदान केंद्रों में प्रकाश के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनरेटर या फिर पेट्रोमेक्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही सात पोलिंग बूथो में रैंप की व्यवस्था नहीं पाई गई है, जहां रैंप निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिले के ४१ पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, इन पोलिंग बूथों में टैंकर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दो मतदान केंद्रों में फर्नीचर की अनुपलब्धता बताई गई हैं जहां फर्नीचर की भी व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए गए हैं। इसी तरह १३ मतदान केंद्रों में शौंचालय की व्यवस्था नहीं है।
१६८ केंद्रों में कराए जाएंगे विद्युत अस्थाई कनेक्शन-+
जिले के १६८ मतदान केंद्र ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां विद्युत कनेक्शन नहीं हैं। इन मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए विद्युत के अस्थाई कनेक्शन किए जाने के निर्देश विद्युत कंपनी को दिए गए हैं। बता दें कि इन मतदान केंद्रों में विधान निर्वाचन के दौरान भी विद्युत के अस्थाई कनेक्शन लिए गए थे। अब लोकसभा चुनाव में भी इन मतदान केंद्रों में विद्युत के अस्थाई कनेक्शन लिए जाने की तैयारी की जा रही है।
सभी केंद्रों में दुरूस्त कराई जा रही व्यवस्थाएं-
मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी प्रतिवेदन सेक्टर अधिकारियों से मंगाए गए थे। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कुछ मतदान केंद्रों में विद्युत, रैंप, पेयजल, फर्नीचर, हेल्प डेस्क, शौंचालय आदि की कमियां पाई गई थी, जिसमें से १६८ केंद्रों में विद्युत के अस्थाई कनेक्शन कराए जाने, आठ मतदान केंद्रों में प्रकाश के लिए जनरेटर अथवा पेट्रोमेक्स की व्यवस्था के निर्देश दिए जा चुके हैं। अन्य व्यवस्थाएं भी दुरूस्त की जा रही हैं।
डीपी वर्मन
एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सीधी
००००००००००००००००००