24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय टाईगर रिजर्व के दुबरी रेंज में प्रारंभ हुआ हाथी महोत्सव

सात दिनों तक चलेगा महोत्सव का कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
Elephant Festival commenced in Dubri Range of Sanjay Tiger Reserve

Elephant Festival commenced in Dubri Range of Sanjay Tiger Reserve

सीधी/मझौली। संजय टाईगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र दुबरी के खैरी झील हांथी कैंप में बुधवार 11 सितंबर से सात दिवसीय हाथी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्वस का शुभारंभ संजय टाईगर रिजर्व के ज्वाइन डायरेक्टर मनोज कटारिया, एसडीओ भरत सिंह गौर की उपस्थिति में परिक्षेत्र अधिकारी वीरभद्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। इस दौरान संजय टाईगर रिजर्व के प्रशिक्षित हांथी बापू व भरत बहादुर को नहला-धुलाकर, चंदन-टीका लगाकर पुष्पमाला पहनाकर विधिवत पूजा अर्चना की गई। वहीं इन हांथियों को विभिन्न फलों का विशेष आहार दिया गया।
हाथी महोत्सव के संबंध में परिक्षेत्राधिकारी वीरभद्र सिंह द्वारा बताया गया कि यह महोत्सव प्रतिवर्ष लगभग गणेश उत्सव के समय ही 7 दिन तक आयोजित किया जाता है। जिसमें हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आस्था का प्रतीक मानकर भी विशेष पूजा अर्चना कर फलाहार कराया जाता है। इस महोत्सव के दौरान 7 दिनों तक हाथियों से किसी प्रकार की सेवा नहीं ली जाती है, और सातों दिन विशेष फलों का ही आहार दिया जाएगा। महोत्सव में विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं व अपना आस्था प्रकट कर सकते हैं।
........हाथी महोत्सव हाथियों के स्वास्थ्य एवं आस्था से जोड़ कर मनाया जाता है, ताकि लोगों में हाथियों के प्रति सकारात्मक रुझान बढ़े। इन 7 दिनों तक कोई भी नागरिक हाथी कैंप में आकर अपने हाथों से नहला धुला सकता है, पूजा अर्चना कर सकता है। साथ ही फलों का आहार भी दे सकता है।