14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथियों के डर से ग्रामीणों ने शुरू किया पलायन, ये गांव हो गए खाली

हाथियों के डर से ग्रामीणों ने शुरू किया पलायन, ये गांव हो गए खाली

2 min read
Google source verification
Elephant incitement

Elephant incitement

सीधी। पिछले करीब डेढ़ माह से जिले में चल रहे जंगली हाथियों का उत्पात इन दिनों खड्डी एवं नौढिय़ा अंचल में जारी है। हाथियों के उत्पात से भयभीत ग्रामीण गांव से पलायन करना शुरू कर दिए हैं वहीं कुछ ग्रामीण पक्के मकानों में सामग्री रखकर पालीथीन तानकर अपना बसेरा बनाए हुए हैं। इधर बिगड़ैल जंगली हाथियों के ट्रैंकुलाइज करने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के छठे दिन बुधवार को एक और हांथी को ट्रैंकुलाइज करने में दल को सफलता मिली है। जिससे दल ने कुछ राहत की सांस ली है।

छठे दिन चले गए रेस्क्यू ऑपरेशन

जिले में लगातार तबाही मचाने वाले बिगड़ैल जंगली हाथियों के झुंड को ट्रैंकुलाइज करने के लिए लगातार छठे दिन बुधवार को चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन में दल को एक हांथी पकडऩे में सफलता हांथ लगी है। ड्रोन कैमरे से हांथियों का जायजा लेते हुए जंगल की खाक छानती टीम उन तक पहुंच गई और सुरक्षित स्थान देखते हुए बेहोशी की दवा भरे गन से उस पर हमला किया, जिससे हांथी बेहोश हो गया और टीम ने उसे सांकल से जकड़ते हुए अपने काबू में ले लिया है।

इस दल में कुल पांच की संख्या में हाथी

यह दल का सबसे छोटा हाथी था, इसके पहले दल के सबसे बड़े हाथी को ट्रैंकुलाइज किया जा चुका है। जंगली हाथियों के इस दल में कुल पांच की संख्या में हाथी थे जिसमे एक नर, दो मादा हांथियों के साथ दो बच्चे शामिल थे। जिसमें अब दो हांथी ट्रैंकुलाइज किए जा चुके हैं। चंगुल में लिए गए दोनो हाथियों को अभी वन क्षेत्र में ही रखा गया है। उल्लेखनीय है कि इन हाथियों को ट्रैंकुलाइज करने के लिए कर्नाटक और मप्र के कई जगहों से एक्सपर्ट की टीम गत शुक्रवार को पहुंच गई थी। और शुक्रवार से ही रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया था।

दूबीडोल व देवरछ से ग्रामीण कर रहे पलायन
हांथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीण अब गांव छोड़कर अपने रिस्तेदारियों में जाने लगे हैं। बताया गया कि जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायन नौढिय़ा अंतर्गत दूबीडोल गांव से करीब एक दर्जन परिवार घर की सामग्री सहित अपने रिस्तेदारियों में जा चुके हैं, वहीं जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द के देवरछ गांव निवासी परिवार इन दिनों पलायन कर रहे हैं। देवरछ गांव से पलायन करने वाले परिवारों में रामजस वैश्य, ददोल वैश्य, रमेश वैश्य, रामलखन वैश्य, झल्ला वैश्य, जगजीवन वैश्य, रमेश कोल, बबलू वैश्य के साथ ही हांथियों के हमले से मृत निरंजन वैश्य का परिवार शामिल है।

पक्के माकानों के छत में डाला बसेरा
हांथियों के हमले के डर से देवरछ, अमहाई, घोघी, शंकरपुर, चफोंदी, चुनगुना आदि के ग्रामीण गांव के पक्के माकानों में घरों की आवश्यक सामग्री व खाद्य सामग्री के साथ डेरा जमा लिए हैं, ताकि हांथी उन्हे व उनके सामग्रियों को नुकशान न पहुंचा सकें। बारिश से बचने के लिए ग्रामीणों द्वारा पॉलीथीन का छत तैयार की गई है।

IMAGE CREDIT: patrika

इनके घर किए धराशाई
बुधवार-गुरुवार की रात बिगड़ैल हांथियों द्वारा घोघी गांव निवासी रितेश सिंह गहरवार, गिरधर सिंह चंदेल तथा लक्ष्मण यादव के घरों मे हमला कर उनके घर को आंशिक रूप से धराशाई किया। हालांकि ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर रेस्क्यू दल के सदस्य वहां पहुंच गए और हाथियों को खदेड़ दिया जिससे ये हाथी अनाज व घर की सामग्री छतिग्रस्त नहीं कर पाए।