26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन केंद्रों पर पंजीयन नहीं होने से अन्नदाता हो रहे परेशान

5 मार्च तक होगा समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री का पंजीयन

2 min read
Google source verification

सीधी

image

Hitendra Sharma

Feb 18, 2022

mp_farmers.png

सीधी. शासकीय गेहूं खरीदी के लिए जिले में किसानों की पंजीयन प्रक्रिया चल रही है। लेकिन, समस्त दस्तावेज होने के बावजूद ऑनलाइन केंद्रों पर पंजीयन नहीं हो रहे हैं। रोजाना किसान केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर परेशान हैं। वहीं जिला खाद्य विभाग द्वारा गेहूं उपार्जी के लिए किसानों का का की अँतिम तिथि 5 मार्च रखी गई है।

जिले में शासकीय एवं निजी सेंटरों पर पंजीयन प्रक्रिया समय पर नहीं होने से किसान परेशान हैं। जिले में बीते 10 दिनों में गोपद बनास, सिहावल, बहरी, चुरहट, रामपुर नैकिन, कुशमी, मझौली में बुधवार तक एक हजार 354 किसानों ने पंजीयन कराया। जिसमें गेहूं का 1,348, चना का 189 किसानों का पंजीयन हो चुका है। किसानों ने कहा छह दिनों से पंजीयन में लगे रहे तब कहीं जाकर पंजीयन हो पाया है।

किसानो ने बताया कि उन्होंने ऋण पुस्तिका, बैंक खाता नंबर, समग्र आईडी एवं मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराया है। लेकिन, इसके बाद भी कंप्यूटर से पंजीयन कराने पर उनके मोबाइल पर ओटीपी नहीं आ रहा है, जिससे उनका पंजीयन अटका है। शासकीय केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों की भीड़ लगी हुई है। वहां के कम्प्यूटर धीमी गति से चलने से एक-एक किसान को काफी समय तक बैठना पड़ रहा है। वे निजी ऑनलाइन सेंटर पर पंजीयन कराने के लिए आए हैं। लेकिन, निजी दुकानों पर भी सर्वर डाउन होने की समस्या के चलते उनके रजिस्ट्रेशन ओटीपी नहीं आने के कारण अटके हुए हैं।

किसानों ने बताया कि छह दिन से पंजीयन कराने के लिए परेशान हैं। इस बार नहीं आएंगे किसानों को मैसेज फर्जी तरीके से पंजीयन कराने वालों पर रोक लगाने के लिए शासन ने इस वर्ष नई व्यवस्था की है। जिन किसानों के खसरे व बैंक नंबर आधार कार्ड से लिंक होंगे, उन्हीं किसानों के पंजीयन हो रहे हैं। पंजीयन कराते समय किसानों के मोबाइल नंबर पर आटीपी नंबर जा रहे हैं, जिससे साफ हो रहा है कि वे पात्र किसान हैं पंजीयन ऑप्सन में किसानों को उपज बेचने के लिए तिथि व समय व केंद्रों का चयन करने की सुविधा दी है। शासकीय व निजी केंद्र पर हो रहे पंजीयन जिले में खाद्य विभाग द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी करने के लिए गत 5 फरवरी से पंजीयन शुरू किए थे। जिले के पांचों विकासखंडो में 40 पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए हैं।