
Farmers' list is not available, Panchayat Ministe Flashed in sidhi
सीधी. मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल अपने सरल व सहज स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मंगलवार को उन्हें भरी सभा में उस समय गुस्सा आ गया, जब वे अपने गृहगांव सुपेला में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। मंत्री जी फलस ऋणमाफी योजना की जानकारी दे रहे थे, तभी किसी ने बताया कि पंचायत में किसानों की सूची ही चस्पा नहीं की गई है। इस पर वे भड़क गए और नाराजगी जताई। कहा, सभी पंचायतों में अविलंब सूची प्रदर्शित कर पात्र किसानों से संपर्क कर आवेदन भराएं। मंगलवार को ग्राम उकसा, घोपरी, देवगांव, बल्हया, चितबरिया, बाकी व दुधमनिया गांव में चौपाल लगाकर किसानों से चर्चा की।
तीन दिन में बदले जाएंगे खराब ट्रांसफार्मर
कमलेश्वर ने बताया कि सरकार चुनाव से पहले की गई सभी घोषणा पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है। वचन पत्र के बिंदुओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। निर्धारित समय सीमा में इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैै। कहा, सरकार बनने के 2 घंटे में ही किसानों का 2 लाख रुपए तक कृषि ऋण माफ कर दिया गया। कन्या विवाह योजना में सहायता राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी गई। इससे आय सीमा में सीमा भी हटा दी है। किसानों को पर्याप्त कम से कम 10 घंटे बिजली उपलब्ध हो। खराब ट्रांसफार्मर तीन दिन के अंदर बदलने की व्यवस्था की गई है।
अधिकारियों को निर्देश
ग्राम पंचायतों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यालय में रहकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करें।
इस दौरान सिहावल जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह, उपाध्यक्ष शारदा सिंह, रामनारायण सिंह एसडीएम आरके सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा, जनपद सीइओ अशोक तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
Published on:
23 Jan 2019 03:58 am
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
