
कार्यालय में बुलाकर किए छेडख़ानी टूट गई हांथ की चूडिय़ां, अजाक थाना सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर की गई शिकायत
सीधी। जिला पंचायत में लंबे समय से पदस्थ्य एक महिला लिपिक के द्वारा लेखाधिकारी पर छेडख़ानी करने का आरोप लगाया गया। जिसकी शिकायत अजाक थाना, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अजाक्स संघ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है।
जिला पंचायत में पदस्थ लिपिक वर्ग-३ सुमित्रा देवी कोल ने अपने लिखित आवेदन मेें बताया कि जिला पंचायत में कार्यरत लेखाधिकारी आरएस गौतम के द्वारा उन्हे लंबे समय से प्रताणित किया जा रहा है। जातिसूचक एवं अमर्यादित शब्दों सहित अश£ीलता की जा रही है। मुझे अपने पास बार-बार बुलाकर अश£ील शब्दों सहित अन्य कार्यों के लिए बोला जाता है। जब मैं उनकी बातों को नहीं मानी तो उनके द्वारा कोरोना संक्रमण में भी कार्यालय बुलाने हेतु दवाब बनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर बेतन बंद कर दिया गया। मंगलवार को पुन: दोपहर फोन कर मुझे बुलाया गया, दोपहर करीब ३.३० बजे जब मैं उनके कक्ष में पहुंची तो अकेला पाकर अश£ील हरकत करने लगे, जिससे मेंरे हांथ की चूडिय़ां टूट गई है। उक्त आरोप लगाते हुए लेखाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
Published on:
20 May 2020 06:59 am
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
